प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "INDI गठबंधन में तीन भयंकर बीमारियां हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "INDI गठबंधन में तीन भयंकर बीमारियां हैं, जिससे देश को सावधान रहना जरूरी है। INDI गठबंधन वालों की सबसे बड़ी बीमारी है कि ये लोग घोर साम्प्रदायिक हैं, ये घोर जातिवादी हैं और ये घोर परिवारवादीहैं। ये तीनों बीमारियां देश के लिए कैंसर से भी ज्यादा विनाशक बन सकती है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को श्रावस्ती में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा और कांग्रेस पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन कैंसर से भी खतरनाक बीमारी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कल हम एक वीडियो देख रहे थे। जिसमें लोग भाग कर मंच पर चढ़ रहे थे। मैंने पूछा यह हुड़दंग क्यों चल रहा है। तो लोगों ने बताया कि सपा कांग्रेस वाले रैली में लोगों को लाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट देते हैं। प्रति व्यक्ति पैसे देते हैं। लेकिन इन्होंने पैसा नही दिया। तो लोग भागकर मंच पर चढ़ गए। अब जिस पार्टी का ये हाल हो, वो आपका भला कैसे कर सकती है।
श्रावस्ती में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दल इंडिया गठबंधन पर सीधा हमला करते हुए कहा कि यह कैंसर से भी खतरनाक बीमारी है। फैलते फैलते पूरे हिंदुस्तान को तबाह कर देंगे। यह लोग घर परिवार वादी जातिवादी और सांप्रदायिक हैं। उन्होंने कहा कि मोदी ने पूरे देश में 50 करोड़ से ज्यादा गरीबों के जनधन खाते खुलवाए हैं। यह आपका बैंक खाता बंद कर देंगे। और पैसे भी छीन लेंगे। हमने हर गांव में लोगों को स्वच्छ पानी देने के लिए टोंटी लगवाई है। सपा कांग्रेस वाले आपके घर की टोंटी भी खोल ले जाएंगे। हमने हर गांव में बिजली पहुंचाई है। ये लोग बिजली कनेक्शन कटवा कर फिर अंधेरा कर देंगे। प्रधानमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी किसी शाही खानदान से नहीं आया है। मैं इन्हीं माताओं जैसी गरीब मां का बेटा हूं। मैं सिर्फ देश को मजबूत बनाना चाहता हूं। ताकि परिवारवादी पार्टियां देश को कमजोर ना कर सकें। इसके लिए सिर्फ आपका आशीर्वाद चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रावस्ती ऐतिहासिक और पौराणिक जगह है। यहां पर पूरे देश का पर्यटक आना चाहता है। लेकिन सपा और कांग्रेस ने कभी श्रावस्ती के विकास के विषय में नहीं सोचा। हमारी सरकार श्रावस्ती के विरासत को देश के नक्शे में अलग पहचान देने का काम कर रही है।