-->
ISI हैंडलर्स को सेना की गोपनीय जानकारी देने वाला खलीलाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार

ISI हैंडलर्स को सेना की गोपनीय जानकारी देने वाला खलीलाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार



 यूपी एटीएस को मिली बड़ी सफलता 

ISI हैंडलर्स को सेना की गोपनीय जानकारी देने वाला गिरफ्तार

 फंडिंग करने के फरार आरोपी व 50 हजार रुपये का ईनामी हुआ गिरफ्तार

 2023 यूपी एटीएस में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था

भारतीय सेना की गोपनीय जानकारी भेज कर ISI से पैसा ले रहे थे

ISI से जुड़े तीन गिरफ्तार लोगों से   पूछताछ हुई तो जिया उल हक का नाम सामने आया

जियाउल पाकिस्तान के हैंडल के सीधा संपर्क में था

वह व्हाट्सएप अकाउंट नेपाल के नंबर से चलाता था

नेपाल के नंबर से व्हाट्सएप अकाउंट चला कर कई बैंक खाते में ISI से पैसे मंगाए जाते थे

जिया उल हक को यूपी एटीएस ने जनपद संत कबीर नगर के खलीलाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया

गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में पेश कर एटीएस लेगी रिमांड

यूपी एटीएस को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यूपी एटीएस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एजेंट को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया एजेंट वर्ष 2023 में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के हैंडलर्स को भारतीय सेना की गोपनीय जानकारी देता था. एटीएस को काफी समय से इसकी तलाश थी. संतकबीर नगर से गिरफ्तार किए गए एजेंट का नाम जियाउल हक बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, यूपी एटीएस को सूचना प्राप्त हुई कि वांछित इनामी अभियुक्त जियाउल हक इस समय उत्तर प्रदेश की सीमा में छिपा हुआ है और कहीं भागने की फिराक में है. दरअसल एटीएस को इनपुट मिला था कि आरोपी 3 मई को जनपद संत कबीर नगर के खलीलाबाद रेलवे स्टेशन आने वाला है. इसके बाद एटीएस ने गिरफ्तार करने की तैयारी कर ली थी. बताया जा रहा है कि आरोपी जियाउल हक बिहार के चंपारण का रहने वाला है. इसकी गिरफ्तारी के लिए एटीएस की टीम निरंतर प्रयासरत थी. इस पर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था.

एटीएस के मुताबिक, जांच में सामने आया था कि अभियुक्त जियाउल हक सीधे तौर पर पाकिस्तानी एजेंटों के संपर्क में था और खुद की पहचान छिपाने के लिए नेपाल के सिम से व्हाट्सअप अकाउंट बनाकर पुलिस को चकमा देता था. एटीएस के मुताबिक, मार्च 2023 में पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त रियाजुद्दीन के खाते में साइबर फ्राॅड से एकत्रित कुल 70 लाख रुपए जमा किए गए थे. जो विभिन्न खातों मे स्थानांतरित कर निकाल लिए गए. इसके संबंध में जांच की जा रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Related Posts