पप्पू यादव ने जदयू के संतोष कुमार कुशवाहा को लगभग 27 हजार से अधिक वोटों से हराया
मंगलवार, 4 जून 2024
बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े पप्पू यादव ने जदयू के संतोष कुमार कुशवाहा को लगभग 27 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया है।
राजद की प्रत्याशी बीमा भारती तीसरे स्थान पर रहीं।
बीमा भारती अपनी जमानत भी नहीं बचा पाईं।
इस सीट पर पप्पू यादव और संतोष कुशवाहा के बीच सीधे मुकाबले में राजद की बीमा भारती मुक़ाबले को त्रिकोणीय बनाने में असफल रही।
इस सीट से पप्पू यादव को हराने के लिए तेजस्वी यादव ने पूरा जोर लगाया था।
RJD के सभी बड़े नेता इस सीट पर प्रचार के लिए आए थे. लेकिन बीमा भारती इस सीट पर लड़ाई से बाहर रहीं।