-->
जम्मू कश्मीर में 29 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू;  जिसको लेकर शिव भक्तों में काफी उत्साह

जम्मू कश्मीर में 29 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू; जिसको लेकर शिव भक्तों में काफी उत्साह



जम्मू कश्मीर में 29 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू होने जा रही है। जिसको लेकर शिव भक्तों में काफी उत्साह है। यात्रा को लेकर देशभर से श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हो रहा है। इस कड़ी में आज बकेवर से आधा दर्जन श्रद्धालुओं समेत औरैया जनपद से कुल 90 यात्रियों का जत्था रवाना होगा। जिसको लेकर तैयारी लगभग पूरी हो गई है। सभी भक्त बस से रवाना दिल्ली के लिये रवाना हुये। जहां पर रेलवे सुविधानुसार यात्रा के रवाना होगें।


 इतना ही नहीं शिव भक्तों के नेतृत्व में पहले जत्थे में शामिल सभी यात्रियों का औरैया और बकेवर नेशनल हाइवे पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।जहां अमरनाथ यात्रा के दर्शन के बाद अनेक सिद्ध तीर्थ स्थलों के दर्शन भी किये जायेगें। शिवभक्तों के रवामा हुये जत्थे में अधिकतर युवा शामिल हैं।


जत्था रवाना होने के दौरान नगर के समाजसेवियों ने शिवभक्त आशीष शर्मा,अंकित रिषी,रिषभ,आकाश को फूल माला पहना भव्य स्वागत कर बाबा वर्फानी के जयकारे के उदघोष के साथ बस से रवाना किया।

यात्रा के लिए 15 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। अब ऑफलाइन पंजीकरण भी शुरू हो गए हैं। अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए कुछ नियम भी बनाए गए हैं। यात्रा पर 70 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति और 13 साल से कम उम्र के बच्चों पर रोक है। ऐसा इसलिए क्योंकि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को कई किलोमीटर खतरनाक रास्तों से गुजरना पड़ता है। अमरनाथ यात्रा के लिए स्थानीय प्रशासन सुरक्षा के कड़े इंतजाम करता है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाती है। साथ ही ड्रोन जैसी तकनीक की सहायता से यात्रा के दौरान चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी रखी जाती है।