-->
 कश्मीर के डोडा में आतंकियों व सुरक्षाबलों में मुठभेड़, एक जवान शहीद- 6 लोग घायल

कश्मीर के डोडा में आतंकियों व सुरक्षाबलों में मुठभेड़, एक जवान शहीद- 6 लोग घायल


     जम्मू। जम्मू-कश्मीर में दो दिनों में तीसरा आतंकी हमला। रियासी, कठुवा के बाद आज डोडा में सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने की फायरिंग, सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हुआ। एडीजी जम्मू आनंद जैन के अनुसार मुठभेड़ में 5 जवानों के साथ ही एक पीएसओ भी गोली लगने से घायल हुआ है। उधर कठुआ में कल मुठभेड़ में मारे गए आतंकी का एक साथी अभी जंगलों में छिपा हुआ है। सुरक्षाबलों का सर्च अभियान जारी है। कठुआ में मारे गए आतंकी के बैग से चाकलेट, 3 हैंडग्रेनेड व एक लाख रुपए बरामद हुए हैं। जम्मू कश्मीर- कठुआ एनकाउंटर में दूसरा आतंकी भी ढेर, बैग से मिली पाकिस्तानी चॉकलेट, चना, चपाती और एक लाख कैश,