-->
डॉ प्रवीण बाजपेई के नेतृत्व में ईसीसी सोसाइटी प्रगतिशील पैनल को शेअर होल्डर का बहुत ही सराहनीय योगदान

डॉ प्रवीण बाजपेई के नेतृत्व में ईसीसी सोसाइटी प्रगतिशील पैनल को शेअर होल्डर का बहुत ही सराहनीय योगदान



आर बी चतुर्वेदी, मुम्बई। सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के अध्यक्ष डॉ प्रवीण बाजपेई के नेतृत्व व डॉ आर पी भटनागर के संरक्षण में ईसीसी सोसाइटी प्रगतिशील पैनल को शेअर होल्डर का बहुत ही सराहनीय योगदान मिला मतदान किया सभी का में आभार प्रकट करता हूं आपके हितों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य बनता है किसी भी सदस्य के साथ अन्याय नहीं होगा सी आर एम एस के साथ सदैव ऐसे ही जुड़ कर कार्य करते रहे।मैं उन सभी मुख्यालय के पदाधिकारी कार्यकारी अध्यक्ष दीपक महेंद्र वी के सावंत धर्मेश कर्दम अमीर खान एम वाई ख़ान शिल्पा पालव सुलेखा दोशी सहित मंडल अध्यक्ष एवं सचिव का भी आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने दिन रात मेहनत की सभी शाखाओं के अध्यक्ष एवं सचिव अन्य पदाधिकारियों का भी बहुत ही अच्छा योगदान दिया।

 सभी विजयी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देते हुए मंडल अध्यक्ष विवेक सिसोदिया वी के समाधियां विरेंद्र सिंह किशोर पिल्ले एस पी सिंह  संजीव कुमार दुबे एस बी पाटील उल्हास बागेवाडी राकेश कुमार सुनील मिश्रा राजकुमार लक्ष्मन डी सावंत राकेश श्रीवास  मंडल संगठक गांगुरडे दिनेश बी डी बी रमन  विजय चौहान  सहित मैं सभी साथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा आगे भी ऐसा संघर्ष कर हर मुद्दे पर अपनी आवाज को बुलंद करें और सच्चे भाव से सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ को अधिक मजबूत करें पुनः में सभी मंडल एवं मुख्यालय शाखाओं का दिल से आभार प्रकट करता हूं।