-->
मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में मिलेगी बस की सुविधा !

मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में मिलेगी बस की सुविधा !


पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के लिए 1 जुलाई से चलेंगी बसें

एमपी के 570 पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में छात्राओं को आने जाने के लिए सरकार देगी बस की सुविधा

इसमें राजधानी का हमीदिया कॉलेज भी शामिल है

बस से कॉलेज आने-जाने के लिए केवल एक रुपए किराया देना होगा

हर जिले में पीएम कॉलेज आफ एक्सचेंज बनने के लिए 460 करोड़ का बजट तय

प्रदेश में करीब 570 शासकीय कॉलेज हैं

एक जिले में एक पीएम कॉलेज आफ एक्सीलेंस बनेगा

मध्य प्रदेश में भाजपा की मोहन यादव सरकार छात्रों के लिए बड़ी स्कीम लागू करने जा रही है, जिसमें 55 जिलों में खुलने वाले पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के स्टूडेंट बसों में आने जाने के लिए रोज सिर्फ ₹1 किराया देंगे। यानी मैं भर के 30 दिन का सिर्फ ₹30 किराया होगा, जिसे स्टूडेंट्स को कॉलेज प्रबंधन को चुकाना होगा।

इस योजना के अंतर्गत कॉलेज की बसों से वह अपने रूट पर कॉलेज और घर आ सकेंगे। बसों का रूट और राउंड कलेक्टर से करेंगे उसे शिक्षा विभाग में 1 जुलाई से शुरू होने वाली पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के लिए यह व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं सभी जिलों के कलेक्टर और पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के प्रिंसिपल से इसे लेकर तैयारी करने को कहा गया है।