लोकसभा अध्यक्ष पद को लेकर इतिहास में पहली बार चुनाव
मंगलवार, 25 जून 2024
लोकसभा अध्यक्ष पद को सत्तापक्ष और विपक्ष में सहमति नहीं बन सकी है। ऐसे में ऐसा पहली बार होगा जब स्पीकर पद के लिए चुनाव होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों ही ओर से लोकसभा अध्यक्ष पद को लेकर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया है। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की ओर से ओम बिरला का नाम फाइनल हुआ है। उन्होंने स्पीकर पद के लिए नामांकन कर दिया है। उधर इंडिया अलायंस की ओर से के सुरेश का नाम सामने आया है। माना जा रहा कि के सुरेश स्पीकर पोस्ट के लिए विपक्ष की ओर से नामांकन होगा।
सत्तापक्ष और विपक्ष में स्पीकर पद को लेकर नहीं बनी सहमति
ओम बिरला को एनडीए की ओर से कैंडिडेट बनाया गया है
विपक्ष ने के सुरेश को उम्मीदवार बनाया, दोनों ने किया नामांकन