-->
ट्रेनी महिला सब इंस्पेक्टर ने इंस्पेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप; कहा कि रात में गर्मी बहुत है, कमरे में एसी लगा है यहीं सोने के लिए आ जाओ

ट्रेनी महिला सब इंस्पेक्टर ने इंस्पेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप; कहा कि रात में गर्मी बहुत है, कमरे में एसी लगा है यहीं सोने के लिए आ जाओ

 


आगरा ट्रेनी महिला सब इंस्पेक्टर ने इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

इंस्पेक्टर पर अश्लील हरकत करने, रात में एसी में सोने के लिए बुलाने के आरोप। एसीपी को सौंपी गई जांच।

आरोप है कि 20 जून को इंस्पेक्टर ने रात में फोन किया, कहा कि रात में गर्मी बहुत है, कमरे में एसी लगा है यहीं सोने के लिए आ जाओ।

डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय का मीडिया से कहना है कि इस मामले में एसीपी एत्मादपुर को जांच सौंपी गई है, आरोप गंभीर हैं।

ट्रेनी महिला दारोगा से कहा गया कि बात नहीं मानी तो तुम्हारी रिपोर्ट दे दूंगा। नई नौकरी है छूट जाएगी। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि इंस्पेक्टर कहते हैं कि गर्मी बहुत है और मेरे कमरे में एसी लगा हुआ है, वहीं सोया करो। जब मैंने थाने के बाहर कमरा लेने को कहा तो इंस्पेक्टर नाराज हो गए। बौखलाकर उसकी जीडी में रपट लिखा दी। इंस्पेक्टर कहने लगे थाने के बाहर कमरा नहीं लेना है। हाल ही में वह छुट्टी गई थी। इस दौरान की उसकी लोकेशन निकलवाई गई।

इंस्पेक्टर ने कहा- घर पर शादी के लिए मना कर दो

ट्रेनी महिला दरोगा ने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि इंस्पेक्टर उससे कहते हैं कि घर पर शादी की मना कर दो। वह उससे शादी करेंगे। मेरा शरीरिक व मानसिक उत्पीड़न करते हैं। 20 जून को रात 12 बजे फोन कर कहा कि गर्मी बहुत है। उनके कमरे में एसी लगा है। वहां आकर सो जाओ।