-->
 अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के पर स्पोर्ट्स स्टेडियम व समस्त थानों में कार्यक्रम आयोजित कर किया गया योगाभ्यास

अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के पर स्पोर्ट्स स्टेडियम व समस्त थानों में कार्यक्रम आयोजित कर किया गया योगाभ्यास



कौशाम्बी। दिनांक 21.06.2024 को 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शारीरिक मानसिक स्वस्थता एवं मजबूत आत्मबल हेतु स्पोर्ट्स स्टेडियम कौशाम्बी में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि राज्य मंत्री, कारागार सुरेश राही की उपस्थिति में मंडलायुक्त प्रयागराज, जिलाधिकारी कौशाम्बी, पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी सहित जनपद के समस्त प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण तथा आम जनमानस द्वारा भाग लिया  एवं शरीर को स्वस्थ रखने हेतु योगाभ्यास किया । कार्यक्रम में सभी लोगों को योग के महत्व के बारे में बताया गया कि योग को अपने दैनिक जीवन में सम्मिलित करने से न केवल शारीरिक रूप से अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं बल्कि स्वयं को मानसिक तनाव से भी दूर रखा जा सकता है इसी प्रकार जनपद के समस्त थानों पर पुलिस कर्मियों द्वारा योग कार्यक्रम का आयोजन कर योगाभ्यास किया गया ।