जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर के रियासी में रविवार को आतंकियों ने श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पर हमला किया है। इसमें 10 लोग मारे गए हैं, जबकि कई लोग घायल हुए हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, आतंकियों ने बस पर 40 से 50 राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली बस ड्राइवर को भी लगी। ड्राइवर को गोली लगने के बाद बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। तब तक मृतकों में 7 की पहचान हो गई थी।
इनमें 2 मृतक बलरामपुर निवासी रूबी और अनुराग वर्मा हैं। वहीं, घायलों में 33 लोग यूपी के हैं। इनमें 9 गोंडा के, 6 बलरामपुर के, नोएडा के 2, गोरखपुर के 2, वाराणसी के 2, मेरठ के 3, बैरनपुर के 1 और यूपी के अन्य 8 लोग हैं।
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार शाम आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर हमला किया, जिसमें नौ लोग मारे गए और 33 घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने वाहन पर गोलीबारी की, जो खाई में गिर गया। यह हमला पोनी क्षेत्र के तेरयाथ गांव के पास शिव खोड़ी मंदिर से कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही बस पर हुआ।
रियासी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने बताया कि ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई और शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया और शिव खोड़ी से कटरा के लिए निकली बस पर गोलीबारी की। चालक ने संतुलन खो दिया और वाहन खाई में गिर गया।