राजधानी में भीषणगर्मी के दृष्टिगत हीट वेव से होमगार्ड सिपाही की मौत
सोमवार, 3 जून 2024
साइकिल से डियुटी पर घर से जाते समय होमगार्ड जवान की रास्ते में मौत,
1 जून से डिप्टी कलेक्टर राजस्व लखनऊ के यहां तैनात था होमगार्ड,
लखनऊ के दुबग्गा थाना अन्तर्गत कटौली गांव निवासी होमगार्ड की मौत,
होमगार्ड चंद्र कुमार पुत्र स्व.रामलाल उम्र 47 वर्ष आज दोपहर 1:00 बजे घर से निकल कर साइकिल से डियूटी जाने के लिए निकला था,
रास्ते में जेहटा रोड पर झंखरबाग चौराहा से पहले हीट वेव के कारण गिर गया,
आसपास मौजूद लोगों ने होमगार्ड को उठाया और पास के एक निजी अस्पताल ले जाए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया,
घर में मृतक की पत्नी सुमनदेवी,बेटा अजीत,सुजीत,सचिन और एक बेटी सालनी है जिसकी शादी हो चुकी है,
होमगार्ड चंद्र कुमार (47) 1जून 2024 से 30 जून 2024 तक डिप्टी कलेक्टर राजस्व लखनऊ के यहां थी तैनाती और दोपहर 3 बजे से डियूटी थी।