प्रतापगढ़ कमांडर सतपाल अंतिल ने जनपद प्रतापगढ़ में रहने का बनाया सबसे बड़ा व अनोखा रिकॉर्ड,
सोमवार, 17 जून 2024
प्रतापगढ़ कमांडर सतपाल अंतिल ने जनपद प्रतापगढ़ में रहने का बनाया सबसे बड़ा व अनोखा रिकॉर्ड,
जिसे कोई IPS आज तक तोड़ नहीं पाया, 1982 का रिकॉर्ड टूटा, IPS A. पलनिवेल 1982 से 85 तक 2 साल 11 महीने (1070 दिन) रहे कप्तान,
मौजूदा पुलिस कप्तान सतपाल अंतील 1071 दिन का कार्यकाल प्रतापगढ़ में सोमवार को हुआ पूरा,
प्रतापगढ़ यूपी के सबसे कठिन जिलों में से एक है जहां अपराध LAW/O और राजनीतिक क्राइसेस की भरमार है, वहां शांति के साथ इतने वक्त तक पुलिस कप्तानी करना अपने आप में मिसाल है, सतपाल अंतील उसका सबसे बड़ा उदाहरण बने