-->
 सेंट्रल रेलवे एम्पलोई कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के चुनाव के संबंध में बैठक।

सेंट्रल रेलवे एम्पलोई कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के चुनाव के संबंध में बैठक।



मुंबई। सेंट्रल रेलवे एम्पलोई कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी का चुनाव हेतु जो दिनांक-26 जून 2024, को संपन्न होने वाला है। उसके लिए CRMS के अध्यक्ष डॉ प्रवीण वाजपेई जी की अध्यक्षता में, महामंत्री श्री अनिल कुमार दुबे जी के नेतृत्व में आज दिनांक -  संघ सदन दादर मे  चुनाव प्रचार हेतु बैठक आयोजित की गई।

इस अवसर पर मुंबई मंडल के सभी पदाधिकारी एवं मुख्यालय के पदाधिकारी सभी मंडल परिषद के सदस्य एवं सभी शाखाओं के पदाधिकारी एवं CRECC सोसाइटी के कुल 13 निर्वाचन क्षेत्र के घोषित उम्मीदवारो की उपस्थिति के साथ संघ सदन का सभाग्रह खचा खच भरा है।*सभा को सम्बोधित करते हुए  डॉ प्रवीण बाजपेई ने सदस्यों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुए सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ ने ईसीसी सोसाइटी के सदस्यों के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया।
1 सोसाइटी का काम काज आनलाइन मोबाइल एप द्वारा किया जायेगा 
2 व्याज दर रिड्यूसिग बैलेंस पर होगी 
3 विना गारंटी के लोन मिलेगा 
4 सभासद की सेवकाल में मृत्यु होने पर ऋण माफ किया जायेगा 
5 लोन पर ब्याज मूलधन के रिड्यूसिग बैलेंस पर लिया जायेगा 
6 एस एम एस के द्वारा लेन देन की सूचना प्राप्त होगी 
7 सस्पेंस एकाउंट का डिटेल पारदर्शी होगा 
8‌ उच्च शिक्षा के लिए श्रण की सुविधा मिलेगी 
9 एक अप्रेल 24 के पूर्व ऋण लिया है व्याज दर 5 प्रतिशत की दर से होगा 
10 ईसीसी सोसाइटी की भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी होगी 
11 वाहन ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी 
12 मकान श्रण सदस्यों को दिलाने का प्रयास किया जायेगा 
13 एच आर एम एस से लिंक करने का प्रयास किया जायेगा 
14 अभी लोन को अधिकतम साठ हफ्तों में चुकाया जाता है इसे बढ़ाकर एकसौ बीस हफ्ता किया जायेगा  ये सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ की गारंटी है 
आप सभी सदस्यों से निवेदन करता हूं कि आप अपना अमूल्य वोट बरगद (वट वृक्ष) पर मुहर लगा कर सभी प्रत्याशियों को को विजयी बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे। 
सभा में  कार्यकारी अध्यक्ष दीपक महेंद्र वी के सावंत कोषाध्यक्ष राम गोपाल निम्बालकर महासचिव  अनिल कुमार दुबे मंडल अध्यक्ष विवेक सिसोदिया सचिव संजीव कुमार दुबे राजकुमार  राकेश दिनेश  अमीर खान धर्मेश एम वाई ख़ान  सभी शाखाओं के अध्यक्ष एवं सचिव एवं सदस्यों ने भाग लिया।