राजधानी लखनऊ में साइबर ठगों द्वारा फ्रॉड करने के नए-नए तरीके किया जा रहे इस्तेमाल
राजधानी लखनऊ में साइबर ठगों द्वारा फ्रॉड करने के नए-नए तरीके इस्तेमाल किया जा रहे हैं।
किसी भी पुलिस के सीयूजी नंबर से कॉल आए तो एक बार कंफर्म जरूर करें।
साइबर फ्रॉड के जरिए ठगों द्वारा पुलिस के सीयूजी नंबरों का किया जा रहा इस्तेमाल।
कई प्रभारी निरीक्षकों की फर्जी आईडी बनाकर साइबर फ्रॉड की..... की जा रही कोशिश।
साइबर अटैक के जरिये ठग आईपीएस अधिकारियों के नाम का भी कर रहे इस्तेमाल।
किसी भी अनजान व्यक्ति को ओटीपी न बताएं।
रूम रेंट, लोन EMI या अश्लील वीडियो या अश्लील फोटो,किसी मुकदमे में नाम आने, गिफ्ट पार्सल के नाम पर, कई बड़ी एजेंसियों का डर दिखाकर डिजिटल अरेस्ट करने की साइबर ठगों द्वारा कोशिश की जा रही है।
राजधानी लखनऊ के कई थाना प्रभारीयों के CUG नंबर किए गए हैं हैक। जिनके माध्यम से लोगों को की जा रही है काल।
लखनऊ में कोई भी प्रभारी निरीक्षक किसी को अनावश्यक काल नहीं करेंगे.... मुकदमे, मादक पदार्थों की तस्करी व अन्य पार्सल आदि के नाम पर अपने CUG नंबर से कॉल नहीं करेंगे... उनके द्वारा कॉल करने से ही आपको पता चल जाएगा कि यह कल साइबर ठगों की है या किसी पुलिस अधिकारी की है....... इसलिए अगर कोई ऐसी कॉल आती है तो एक बार वेरीफाई जरूर करें
सावधानी ही बचाव है