-->
लखनऊ - अभेद होगी CM योगी की सुरक्षा व्यवस्था।

लखनऊ - अभेद होगी CM योगी की सुरक्षा व्यवस्था।


CM के साथ ही राज्यपाल और अति विशिष्ट लोगों की सुरक्षा को पुख्ता बनाने के लिए अत्याधुनिक उपकरण खरीदेगी UP पुलिस।


एक करोड़ रुपये से अधिक के उपकरण खरीदेगी UP पुलिस, सुरक्षा में इस्तेमाल होंगे 91 नये अत्याधुनिक उपकरण।


CM के प्रदेश भ्रमण, रैलियों, धार्मिक स्थलों, कुंभ मेला सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया फैसला।


देश मे लोकप्रिय CM योगी की सिक्योरिटी पहले से ही Z+ श्रेणी और NSG कवर से है लैस।


विभिन्न आतंकी समूहों, व राष्ट्रविरोधी ताकतों से संभावित खतरे के मद्देनजर UP पुलिस की पुख्ता तैयारी।


1.02 करोड़ रुपए के 91 उपकरण खरीदेगी UP पुलिस।


खरीदे जाएंगे ये उपकरण।


पुलिस महकमे की ओर से तीन अत्याधुनिक ड्रोन कैमरों की खरीद की जानी है, जिसकी कुल कीमत 42 लाख रुपए।


34 ड्रेसकैम की कीमत 6 लाख 80 हजार, 4 नाइट विजन की कीमत 28 लाख 40 हजार रुपए। 


जिलों में दौरे के वक्त सीएम और राज्यपाल की सुरक्षा में तैनात कर्मियों और फ्लीट के वाहनों से अटैच की जाएंगी।।

Related Posts