मानवता के लिए CRMS कोर्डिनेशन कमिटी ने किया कल्याण RPF इंस्पेक्टर राकेश कुमार का सम्मान-सत्कार
आर बी चतुर्वेदी, मुम्बई। करीब 9 महिने पहले हिमाचल प्रदेश से अपने गांव पटना के लिए निकला अर्जुन कुमार भटकते हुए कल्याण आ गया। पिछले कई महीने से अर्जुन कुमार रेलवे स्टेशन से रेलवे अस्पताल कल्याण जाने वाले सड़क पर दिखता रहा। रेलवे में RPF का हर समय बहुत ही बड़ा महत्वपूर्ण योगदान रहता है किसी भी समस्या का समाधान करते हुए रेल यात्री के हितों की रक्षा करते हैं
RPF इंस्पेक्टर श्री राकेश कुमार के संज्ञान में आते ही अपने पूरी निष्ठा के साथ बिहार प्रदेश पटना जिला के आस पास 12 पुलिस थानों में संपर्क किया। रेंज DIG से बात करने के बाद दुल्हिन बाजार पुलिस स्टेशन से संपर्क करने पर पता चला कि अर्जुन कुमार नामक युवक नौ महीने से लापता है। RPF इंस्पेक्टर श्री राकेश कुमार ने लापता युवक के पिता से संपर्क किया एवं उसे कल्याण बुलाकर उनके बेटे को पिता को सुपुर्द किया।
इस महान मानवतापूर्ण कार्य के लिए CRMS कल्याण कोर्डिनेशन कमिटी द्वारा CRMS मुम्बई मंडल अध्यक्ष विवेक सिसोदिया के नेतृत्व में श्री राकेश कुमार RPF इंस्पेक्टर कल्याण के महान एवं गौरवशाली कार्य के लिए सम्मान-सत्कार किया।
इस सम्मान सत्कार कार्यक्रम में राजकुमार मुम्बई मंडल सचिव, मुम्बई मंडल कार्डिनेटर राकेश श्रीवास् , श्री राजेन्द्र गुजरे अध्यक्ष मेन ब्रांच कल्याण, श्री राधेश्याम अध्यक्ष शेड ब्रांच, मालु पानसरे सचिव वाशिंद ब्रांच तथा श्री राजीव परदेशी, आनंद वाघेला, श्री अर्जुन निराला, श्री सुरज सोनावने, श्री इमय कुमार आदि सभी CRMS के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।