-->
PM Modi ने देश भर में मां के नाम से छेड़ा ये अभियान

PM Modi ने देश भर में मां के नाम से छेड़ा ये अभियान


 प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधा रोपने के लिए 'एक पेड़ मां के नाम' नाम से एक बड़े अभियान की शुरूआत की है। इस दौरान पीएम ने खुद भी एक पौधा रोपा। साथ ही वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से इस अभियान को रफ्तार देने के लिए पौध रोपण के नए लक्ष्य निर्धारित करने के भी निर्देश दिए है।

मां के सम्मान में लगाएं पौधेः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने इस मौके पर धरती माता द्वारा प्रकृति के पोषण और हमारी माताओं द्वारा मानव जीवन के पोषण के बीच समानता को दर्शाते हुए कहा कि पूरी दुनिया में लोग यदि सबसे अधिक किसी से प्रेम और आदर करते है तो वह अपनी मां होती है। ऐसे में सभी को मां के सम्मान में एक पौधा लगाने का संकल्प लेना चाहिए। इसके साथ ही सभी को धरती मां और पौधों की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए।

बुद्ध जयंती पार्क में पीएम ने रोपा पीपल का पौधा

पीएम मोदी का पौधरोपण को लेकर यह अभियान इसलिए भी अहम है क्योंकि लोग इन दिनों भीषण गर्मी के बीच पौधों की जरूरत को महसूस कर रहे है। पीएम ने इस मौके पर नई दिल्ली स्थित बुद्ध जयंती पार्क पहुंचकर पीपल के पौधे का रोपण किया है। इस मौके पर वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और दिल्ली उपराज्यपाल भी मौजूद थे।