RO और ARO परीक्षा का पेपर लीक का मामले की जांच करेगी STF
मास्टरमाइंड राजीव नयन की अहम भूमिका आई सामने।
राजीव नयन ने कई लोगों को व्हाट्सएप के जरिए भेजा था क्वेश्चन पेपर।
सीरीज के पेपर मिलने के बाद कई लोगों को भेजा था।
राजीव नयन को पुलिस रिमांड पर लेकर होगी पूछताछ।
मेरठ जेल में बंद है मास्टरमाइंड राजीव नयन।
अन्य गिरफ्तार आरोपियों को भी रिमांड पर लिया जाएगा।
समीक्षा अधिकारी (आरओ)/ सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की रविवार को हुई प्री परीक्षा का पेपर लीक होने का आरोप लगने पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने इसकी जांच स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को सौंपी है। आयोग ने एक आंतरिक कमेटी का भी गठन किया है। परीक्षा के लिए 58 जिलों में 2387 केद्र बनाए गए थे। इसमें 10,76,004 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 64 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
पहली पाली की परीक्षा के दौरान इंटरनेट मीडिया पर उत्तर कुंजी वायरल हो गई थी। इसके अलावा गाजीपुर के एक केंद्र पर पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए परीक्षार्थियों ने हंगामा किया था, जिसका वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर साझा किया। इसे आम आदमी पार्टी ने भी एक्स पर साझा कर लिखा कि उत्तर प्रदेश में सभी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक होते हैं, क्योंकि भाजपा सरकार कमजोर है।