यूपी के फतेहपुर के रहने वाले विकास को सांप ने मात्र 40 दिन के अंदर सातवीं बार डस लिया
सात बार सांप काटने वाले 24 साल के विकास द्विवेदी ने किया बड़ा खुलासा
विकास का दावा अगले शनिवार को फिर से कटेगा सांप
2 जून को पहली बार विकास को सांप ने काटा
विकास ने बताया बाथरूम में नहाते समय दूसरी बार सांप ने काटा, हाथ से पूंछ पकड़ कर निकाल बाहर काले कलर का था सांप
विकास द्विवेदी ने जिला प्रशासन के साथ-साथ समाजसेवी संगठनों से लगाई मदद की गुहार
डिप्टी सीएमओ, एडिशनल सीएमओ और फिजीशियन करेंगे जांच, सीएमओ ने बनाई जांच टीम
मलवां थाना क्षेत्र के सौंरा गांव का मामला
यूपी के फतेहपुर के रहने वाले विकास को सांप ने सातवीं बार डस लिया है. यह मात्र 40 दिन के अंदर के अंदर हुआ है. इस बार विकास की हालत नाजुक बनी हुई है. वह ICU में भर्ती है. परिवार दहशत में है. लोग हैरान हैं.
हैरानी की बात यह है कि विकास दो दिन पहले ही कह रहा था कि मुझे सांप काट सकता है. सांप मेरे सपने में आया था, जिसमें मुझे दिखा कि वो मुझे 9 बार डसेगा। 8 बार मैं बच जाऊंगा लेकिन 9वीं बार मैं मर जाऊंगा. और अब सांप ने आठवीं बार काट लिया है.