झरने के तेज बहाव में बहे 5 लोगों के शव बरामद
मंगलवार, 2 जुलाई 2024
पुलिस के अनुसार सैय्यद नगर के एक परिवार के 16-17 सदस्य पुणे के हडपसर इलाके में बारिश के बीच पिकनिक मनाने के लिए लोनावाला के पास एक टूरिस्ट प्लेस पर गए थे। इंस्पेक्टर सुहास जगताप ने बताया कि दोपहर करीब 12.30 बजे अचानक आई बाढ़ में करीब 10 लोग बह गए। जबकि उनमें से कुछ भागने में सफल रहे। मृतकों की पहचान शाहिस्ता लियाकत अंसारी (36), अमिमा आदिल अंसारी (13) और उमेरा आदिल अंसारी (8) के रूप में हुई है। खोजी दल ने जलाशय की निचली धारा से इन सभी के शवों को बरामद किया। वन्यजीव रक्षक मावल के स्वयंसेवकों, शिवदुर्ग बचाव दल और नौसेना के गोताखोरों ने लापता बच्चों का पता लगाने के लिए देर शाम तक सर्चिंग ऑपरेशन चलाया। अंसारी परिवार के सदस्य भुशी बांध के करीब झरना देखने गए थे।
पुणे के लोनावाला इलाके में भुशी बांध के पास झरने में रविवार को तेज बहाव के कारण एक महिला और चार बच्चों सहित पांच लोग बह गए थे। उनमें से तीन के शव कुछ घंटों बाद बरामद किए गए, जबकि एक लड़की का शव सोमवार सुबह निकाला गया। वहीं, चार साल के लापता बच्चे का शव शाम को निकाला गया। अधिकारी ने बताया कि सभी के शवों को सोमवार को बरामद कर लिया गया और तलाशी अभियान बंद कर दिया गया।
एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को दोपहर करीब 12:30 बजे पानी के तेज बहाव के कारण एक महिला और चार बच्चों सहित पांच लोग बह गए थे और उनमें से तीन के शव कुछ घंटों बाद बरामद किए गए, जबकि एक लड़की का शव सोमवार सुबह निकाला गया। लोनावाला पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सुहास जगताप ने बताया, “आज शाम चार वर्षीय बच्चे अदनान अंसारी का शव बरामद किया गया और इसी के साथ तलाशी अभियान बंद कर दिया गया।”
मृतकों की हुई पहचान
घटनास्थल पर रविवार दोपहर खोज एवं बचाव अभियान शुरू होने के कुछ घंटों बाद बचावकर्मियों ने शाहिस्ता लियाकत अंसारी (36), अमीना आदिल अंसारी (13) और उमेरा आदिल अंसारी (8) का शव बरामद किया था। नौसेना के गोताखोरों और अन्य बचाव दलों ने सोमवार को दो लापता बच्चों की तलाश फिर से शुरू की और दुर्घटनास्थल के पास एक जलाशय से मारिया अंसारी (9) का शव बरामद किया।
घटना का वीडियो हुआ था वायरल
पुलिस ने बताया कि पुणे में हडपसर के सैय्यद नगर के रहने वाले 16-17 लोग यहां घूमने आए थे और इन्हीं में से पांच लोगों की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि जब भारी बारिश के कारण घटनास्थल पर जल स्तर बढ़ गया तो वे इसमें बह गए। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें झरने के पास नौ से 10 लोग एक दूसरे को पकड़े हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण उनकी पकड़ ढीली हो जाती है और फिर एक महिला, एक लड़की तथा एक लड़का पानी में बह जाते हैं।
झरने से दूर रहने की चेतावनी
मानसून का शुरू होते ही भुशी बांध और समीपवर्ती पवाना बांध देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। पुलिस ने अनुमान लगाया कि रविवार को 50 हजार से ज्यादा लोग लोनावला आए थे। इस दौरान बारिश के कारण उन्हें बांध और झरने से दूर रहने की चेतावनी भी दी जाती है लेकिन पर्यटक कई बार इस चेतावनी की अनदेखी करते हैं।
बांध क्षेत्र में न जाने की अपील
पुणे ग्रामिण पुलिस अधिक्षक पंकज देशमुख ने लोगों से मानसून के मौसम में लोनावला, खंडाला और पावना बांध क्षेत्र में न जाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हम ऐसी घटना रोकने के लिए एक बैठक बुलाएंगे।