अब केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्री ही AC और स्लीपर कोच में सफर कर सकेंगे।
गुरुवार, 11 जुलाई 2024
भारतीय रेल का बड़ा कदम !
अब केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्री ही AC और स्लीपर कोच में सफर कर सकेंगे।अगर कोई यात्री वेटिंग टिकट के साथ ट्रेन में चढ़ता है तो उसे अगले स्टेशन पर उतार दिया जाएगा।
ऐसे यात्रियों से 250 से लेकर 440 रुपये तक फाइन भी वसूला जाएगा।
टिकट चेक करने की प्रक्रिया में भी सुधार किया जाएगा।
फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के दौरान रेलवे सामान्य (जनरल) कैटेगरी के 2,605 डिब्बे, स्लीपर क्लास के 1,470 डिब्बे और एसएलआर (गार्ड एवं दिव्यांगों के लिए आरक्षित) श्रेणी के 323 डिब्बों के साथ 32 पार्सल वैन और 55 पैंट्री कार का निर्माण भी करेगा. बयान के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए तैयार इस निर्माण कार्यक्रम में अमृत भारत ट्रेनों के लिए भी सामान्य, शयनयान और एसएलआर कोच शामिल हैं.
2025-26 में भी जारी रहेगा निर्माण
इसी तरह वित्त वर्ष 2025-26 में भी सामान्य श्रेणी के 2,710 डिब्बे, शयनयान श्रेणी के 1,910 डिब्बे, 514 एसएलआर डिब्बे, 200 पार्सल वैन और 110 पैंट्री कार का निर्माण किया जाएगा. बयान के मुताबिक, ‘‘रेलवे का ध्यान गैर-वातानुकूलित डिब्बों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए पर्याप्त और बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने के साथ यात्रियों की बदलती जरूरतों एवं मौसमी उतार-चढ़ाव के अनुरूप आराम और उपलब्धता को बढ़ाने पर है.’’
नए रेल डिब्बों के निर्माण से रेलवे अधिक संख्या में यात्रियों को पक्का (कन्फर्म) टिकट मुहैया कराने की स्थिति में होगा. इससे यात्रियों को लंबी प्रतीक्षा सूची की स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा. खासतौर पर त्योहारों एवं छुट्टियों के समय कन्फर्म टिकट मिलना बेहद मुश्किल हो जाता है.