-->
जनपद हाथरस की घटना को लेकर पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट,  दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंधित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी

जनपद हाथरस की घटना को लेकर पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट, दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंधित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी


जनपद हाथरस की घटना को लेकर पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट

दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंधित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी

 हाथरस के पुलिस थाना सिकन्द्राराऊ ग्राम फुलरई मुगलगढी को एक बेहद दुखद घटना सूरज पाल उर्फ नारायण साकार हरि (भोले बाबा) के सत्संग कार्यक्रम में घटित हुई

भगदड़ मचने से कई लोगो की मृत्यु हो गयी

कई लोग घायल हो गये आज की तारीख में मृतकों की संख्या 121 है

जिनमें कुल 2 पुरुष, 112 महिला तथा 6 बच्चे व 1 बच्ची है

 कुल मृतको में 121 की शिनाख्त हो चुकी है

जनपद हाथरस 19 बदाँयू6, ललितपुर 1 कासगंज 10 अलीगढ 17, शाहजहाँपुर 5, आगरा 18 फिरोजाबाद 1, गौतमबुद्धनगर 1 एटा 10 मथुरा 11, औरेया2, बुलन्दशहर 5, पीलीभीत2, सम्भल2, लखीमपुर 1, उन्नाव1, गाजियाबाद1, ग्वालियर1, मुरैना1, पलवल1, फरीदाबाद4, डींग1

घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुचे थे

घटना के बाद युद्ध स्तर पर बचाव व राहत कार्य प्रारंभ किये गये

प्रथम प्राथमिकता पर घायलों का समुचित इलाज कराना व मृतकों की शिनाख्त व पोस्टमार्टम यथाशीघ्र कराकर सम्मान पूर्वक प्रक्रिया से मृतकों के शव परिजनों को सुपुर्द करने की कार्यवाही की गयी

इस घटना के सम्बन्ध में पीएम के द्वारा 02 लाख रुपये की धनराशि और उ०प्र शासन द्वारा 2 लाख रुपये की धनराशि प्रदान करने की घोषणा की गई है

राज्य सरकार द्वारा घटना की विस्तारपूर्वक जांच के लिए मा० न्यायमूर्ति श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव (द्वितीय) (सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय इलाहबाद) की अध्यक्षता में श्री हेमन्त राव (सेवानिवृत्त आईएएस) सदस्य तथा भवेश कुमार सिंह (सेवानिवृत्त आईपीएस) सदस्य की समीति गठित की गई है

गघटना के सम्बंध में थाना सिकन्दराऊ मे दिनाक 02.07.2024 को मुकदमा दर्ज किया गया था

एसएसपी हाथरस ने विवेचना रामप्रवेश राय सीओ नगर हाथरस को स्थानान्तरित की गई 

 सीओ के साथ सहविवेचक विजय कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर हाथरस को नियुक्त किया गया है

 विवेचना प्रारम्भ करते हुये 6 लोगो की गिरफ्तारी की गई है

 विवेचना के क्रम में एडीजी जोन आगरा द्वारा जोन लेवल पर गिरफ्तारी पूछताछ की जाएगा

जोन के सभी जनपदो के जनपद प्रभारी जनपद हाथरस की घटना में संलिप्त व्यक्तियो संस्था व सेवादारों एवं पदाधिकारियो की भूमिका की जांच हेतु जोन स्तर की एसओजी का गठन किया गया है

एसओजी टीम सीधे अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, आगरा के निर्देशन में कार्य करेगी

रेंज लेवल पर सभी जनपदो की एसओजी टीमो को पुलिस अधीक्षक हाथरस का सहयोग करेगे

 घटनास्थल का 03.07.2024 को प्रातः फारेंसिक टीम व फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई

विवेचना में अभी तक 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है

राम लडैते पुत्र रहबारी सिंह यादव निवासी भानपुरा थाना कुरावली जनपद मैनपुरी उम्र 50 वर्ष

उपेन्द्र सिंह यादव पुत्र रामेश्वर सिंह निवासी बाईपास एटा रोड थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद उम्र62 वर्ष

मेघसिंह पुत्र स्व० हुकुम सिंह निवासी मौ० दमदपुरा कस्बा व थाना सि०राऊ जनपद हाथरस उम्र 61 वर्ष

 मंजू यादव पत्नी सुशील कुमार निवासी कचौरा थाना सि०राऊ जनपद हाथरस उम्र 30 वर्ष

मुकेश कुमार पुत्र मोहर सिंह प्रेमी निवासी न्यू कॉलोनी दमदपुरा कस्बा व थाना सि०राऊ जनपद हाथरस उम्र 38 वर्ष 

मंजू देवी पत्नी किशन कुमार यादव निवासी कचौरा थाना सि०राऊ जनपद हाथरस उम्र 40 वर्

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया

हम लोग आयोजन समिति के सदस्य है

सेवादार के रुप में कार्य करते है आयोजक एवं हमारे द्वारा सत्संग कमेटी में भीड एकट्ठा एवं चन्दा इकट्ठा कर सहयोग के लिए बताया जाता है

बैरिकेटिंग भीड नियन्त्रण, श्रद्धालू  के किये धूप व गर्मी के लिये पण्डाल की व्यवस्था

 उनके वाहनो की पार्किंग की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर खडंजा, बिजली की आपूर्ति  जनरेटर की व्यवस्था, सफाई की व्यवस्था वह लोग देखते है

आयोजन के लिए हम लोगो को विभिन्न प्रकार की वर्दी दी गयी है

 भीड नियन्त्रण एवं सुरक्षा के लिए महिलाओं एव पुरुषो को काले रंग की कमाण्डो जगंल डागरी ड्रेस व एक रुपता के लिए पिंक ड्रेस भी दी जाती है

 जिससे हम भीड को अपने हिसाब से नियन्त्रित करते है

 पूछताछ में यह जानकारी में आया कि बाबा के अनुयायीयो में बाबा के बारे में काफी मान्यताये है

 बाबा के चरणरज से बहुत सारे संकट दूर हो जाते है

हम लोग बाबा की गाडी के काफिलो को भीड के बीच से निकालने के लिए आगे व पीछे दौडते है

 उस दिन भी बाबा की चरणरज के लिये भीड गाडी के पास आई तो सेवादारो ने भीड को रोका और जैसे ही काफिला आगे निकल गया तो सेवादारो ने भीड को चरणरज लेने के लिए अनियन्त्रित छोड दिया

 जिससे वहां पर महिलाये व बच्चे एक दूसरे के ऊपर गिरने लगे और अफरा-तफरी मच गयी

 यह देखकर हम वहां से जल्दी निकल गये

विवेचना में यह प्रकाश में आया है कि यह लोग पुलिस प्रशासन को आयोजन की फोटो, वीडियो बनाने से रोकते थे

उनके साथ अभद्रता करने की बात प्रकाश में आयी है

विवेचना में पता किया जाएगा इसमे किसी के द्वारा कोई आपराधिक षडयत्र तो नही किया गया है

मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर की गिरफ्तारी पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है