-->
यूपी उपचुनाव में भाजपा नया सियासी प्रयोग कर सकती है

यूपी उपचुनाव में भाजपा नया सियासी प्रयोग कर सकती है

 


2014 के बाद से मुस्लिम नेताओं को टिकट देने से बचती रही बीजेपी  उपचुनाव में मुस्लिम चेहरे पर दांव खेल सकती है 

मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी किसी  मुस्लिम कद्दावर नेता को टिकट देने का मन बना सकती है 

बीजेपी कुंदरकी विधानसभा सीट पर सियासी प्रयोग के तौर पर जफर इस्लाम,यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कुँवर  बासित अली या किसी और बड़े चेहरे पर दांव खेल सकती है 

जफर इस्लाम को भाजपा के बड़े चेहरे के तौर पर लड़ाया जा सकता है  तो कुँवर बासित अली को वहां पर स्थानीय होने का फायदा मिल सकता है और पार्टी इस पर विचार कर सकती है

मुख्तार अब्बास नकवी की बहन का घर भी इसी विधानसभा में आता है ऐसे में पार्टी बड़े चेहरे के तौर पर उनके नाम पर भी विचार कर सकती है 

65 फीसदी मुस्लिम और 35 फीसदी के करीब हिंदू वोटर हैं इस विधानसभा में 

बीजेपी ने कुंदरकी विधानसभा सीट पर योगी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह और जेपीएस राठौर को जिम्मेदारी सौंपी है

2014 के बाद से बीजेपी ने किसी भी मुस्लिम को विधानसभा या लोकसभा का टिकट नही दिया है

इस सीट पर यहां पर मुस्लिम समुदाय में सबसे बड़ा वोटबैंक तुर्कों का है

उसके बाद दूसरे नंबर पर मुस्लिम राजपूतों का है

मुस्लिम तुर्क करीब 70 हजार हैं तो मुस्लिम राजपूत 40 हजार

कुंदरकी विधानसभा सीट पर अब तक के इतिहास में बीजेपी सिर्फ एक बार साल 1993 में जीती है. उसके बाद से सपा और बसपा का ही कब्जा रहा है