श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव मारवाड़ी गली अमीनाबाद लखनऊ
"स्व० महन्त शत्रुहन दास रथयात्रा कमेटी के सौजन्य से मन्दिर स्व० लाला सूरजबली हलवाई गारवाड़ी गली, अमीनाबाद से अंगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा क (शताब्दिक) 100" वार्षिकोत्सव की शोभा यात्रा आज सायं 4 बजे परम्परागत उल्लास के साथ निकाली गई।
यह शोभा यात्रा मारवाड़ी गली, अमीनाबाद से प्रारम्भ होकर गनेशगंज, नाका चौराहा, गुरुद्वारा रोड, बॉसमन्डी, लाटुश रोड, कैसरबाग, नजीराबाद, अमीनाबाद (हनुमान मन्दिर) फर्क होते हुए अपने स्थान पर समाप्त हुई। रथयात्रा में नासिक ढोल मन्डली. बेन्डबाज, आठ विशिष्ठ झाकियों (चन्द्रयान भारत माता, मार्कन्डेय इत्यादि), श्री गोपाल मिश्रा मन्डली द्वारा सुन्दर कान्ड का पाठ, आदि के साथ जयघोष करते हुए भक्तों क समूह का समावेश था। शोभा यात्रा म रथ के सिंहासन पर विराजमान भगवान जगन्नाथजी के स्वरूप में "भगवान
राम-जानकी, लड्डू गोपाल, कृष्ण-राधाजी" के श्रीविग्रहों का स्थान-स्थान पर प्रसाद, आरती,
पुष्पवर्षा, पौशाला आदि के साथ-साथ जयघोषों से स्वागत किया गया। भगवान जगन्नाथजी के
रथ का सामान्यजनों एवं भक्तों द्वारा हाथ से खींचा जाना अनुपम छठा बिखेर रहा