सहारा इंडिया के लखनऊ स्थित कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
लखनऊ। कपूरथला स्थित सहारा के मुख्य भवन में ईडी की छापेमारी, ईडी ने कर्मचारियों के सैल फोन जब्त किए। लखनऊ में सहारा इंडिया के कई ठिकानों पर ईडी की कोलकाता यूनिट कर रही है छापेमारी। ईडी लखनऊ यूनिट के कई अफसर भी छापेमारी में शामिल। पूरा मामला कोलकाता की चिटफंड कंपनी में हुए कथित घोटाले से जुड़ा है। लखनऊ के कपूरथला में सहारा के हेड ऑफिस में चल रही है जांच और छापेमारी।
सुब्रत राय के निधन के बाद सहारा ग्रुप के संकट के बादल कम होते नहीं दिख रहे हैं। उप्र की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर से सहारा इंडिया के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दस्तक दी है। बुधवार की सुबह उनके राजधानी स्थित कई ठिकानों पर चिटफंड घोटाले से जुड़े मामले में ईडी की टीम पहुंची हैं।
जानकारी के मुताबिक सहारा इंडिया के लखनऊ में कपूरथला में दफ्तर समेत कई ठिकानों पर आज सुबह सुरक्षा कर्मियों के साथ ईडी की टीम ने छापा मारा। इस दौरान दफ्तर परिसर के गेट का बंद कर अंदर ईटी के अधिकारी दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं। एक साथ ईडी की कई टीमों की कार्रवाई से सहारा ग्रुप प्रबंधन में खलबली मच गई है। छापेमारी की कार्रवाई में शामिल ईडी टीम के एक अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई कोलकाता की चिटफंड कंपनी में घोटाले से जुड़ा है। कोलकाता की चिटफंड कंपनी के तार साहार ग्रुप से जुड़े हैं। जनता की गाढ़ी कमाई को घोटाला कर डकार लिया गया है। इसके पुख्ता साक्ष्यों को लेकर छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। अभी इस कार्रवाई की जद में कई और लोगों के आने की उम्मीद है। फिलहाल सहारा ग्रुप के ठिकानों पर दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। छापे की कार्रवाई जारी है और ईडी टीमों ने लखनऊ में डेरा डाला हुआ है।