लेट फीस के साथ 20 सितंबर तक यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे छात्र
शुक्रवार, 13 सितंबर 2024
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को योगी सरकार ने दी बड़ी राहत
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने संस्थागत और व्यक्तिगत छात्रों के आवेदन की तिथियों में संशोधन की घोषणा की
मान्यता प्राप्त विद्यालयों को छात्रों के परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन अपलोड करने की सभी प्रक्रियाओं को समय से पूरा करने के निर्देशउत्तर प्रदेश के 10वीं और 12वीं के लाखों छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने वर्ष 2023-24 के लिए अगले साल आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन का कार्यक्रम (Schedule) जारी कर दिया है। परिषद सचिव दिब्यकांत शुक्ल द्वारा सोमवार, 3 जुलाई 2023 को साझा की गई आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, परीक्षार्थियों को कक्षा 10 और कक्षा 12 में प्रवेश लेने और परीक्षाओं के लिए शुल्क को अपने सन्बन्धित विद्यालय में 5 अगस्त 2023 तक जमा करना होगा। इसके बाद स्कूलों द्वारा सभी छात्र-छात्राओं से प्राप्त शुल्क को एकमुश्त चालान के माध्यम से कोषागार में 10 अगस्त तक जमा करा दिया जाएगा।
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए आवेदन को लेकर जारी विज्ञप्ति के मुताबिक परीक्षा शुल्क जमा करने बाद स्कूलों को यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट, upmsp.edu.in पर अपने-अपने स्टूडेंट्स की डिटेल 16 अगस्त तक अपलोड कर देनी होगी। हालांकि, प्रति छात्र 100 रुपये के विलंब शुल्क के साथ कोषागार में फीस 16 अगस्त तक और वेबसाइट पर डिटेल 20 अगस्त तक अपलोड करने का भी विकल्प होगा।