"जो लोग 370 को कोसते थे,वो आज हरे राम, हरे कृष्ण बोलते हैं" CM : योगी
कल चुनाव प्रचार में जम्मू-कश्मीर गया था। वहां एयरपोर्ट के अंदर से एक सज्जन की राम-राम की आवाज आई। परिचय न होने के कारण मैंने देखा नहीं, फिर आवाज आई योगी साहब, राम-राम। मैंने देखा तो वह एक मौलवी थे। मुझे लग गया कि यह धारा-370 समाप्त होने का प्रभाव है। जो लोग भारत को कोसते थे, संप्रभुता को चुनौती देते थे, आज उनके मुख से राम-राम निकल रहा है। भाजपा मजबूत होगी तो एक दिन भारत की सड़कों पर हरे रामा, हरे कृष्णा करते दिखाई देंगे।
योगी ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान का एक किस्सा साझा करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने कहा, 'कल और परसो मैं जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए गया था। जम्मू में बारिश पड़ रही थी। मैं एयरपोर्ट पर गया तो मैं तो अचानक ही अंदर चला गया था। मुझे वहां हेलिकॉप्टर से प्रचार के लिए निकलना था लेकिन मौसम खराब था तो मैं एयरपोर्ट के अंदर चला गया। मैं अंदर जैसे ही गया... तब तक एक सज्जन बोल रहे थे कि राम-राम। वहां से आवाज आ रही थी कि साहब राम राम।'