साढ़े 5 लाख विजिटर्स का रिकॉर्ड स्थापित कर यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का हुआ सफल समापन
पांचवें और अंतिम दिन भी यूपी के उद्यमियों का महाकुंभ देखने भारी संख्या में पहुंचे विजिटर्स
उद्यमियों के लिए खुली भविष्य की राह, मेगा इवेंट के दौरान कारोबारियों को मिले करोड़ों के ऑर्डर्स
इवेंट की सफलता से खुश योगी सरकार अब मंडल और जिला स्तर पर भी आयोजित कराएगी ट्रेड शो
अगले साल एक बार फिर 25 से 29 सितंबर के मध्य इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित होगा इंटरनेशनल ट्रेड शो
अंतिम दिन पलाश सेन और यूफोरिया बैंड की धुनों ने कार्यक्रम में शामिल लोगों में किया रोमांच का संचार
प्रत्येक हॉल में सर्वश्रेष्ठ स्टॉल को किया गया पुरस्कृत, प्रतिभाशाली छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में दिखाई अपनी प्रतिभा
ग्रेटर नोएडा/लखनऊ, 29 सितंबर। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 का रविवार को पांचवें और अंतिम दिन सफलतापूर्वक समापन हो गया। 5 दिनों तक यूपी के उद्यमियों के इस महाकुंभ में लगभग साढ़े 5 लाख से अधिक लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर रिकॉर्ड स्थापित किया। पिछले साल ट्रेड शो के पहले संस्करण में 3 लाख लोगों ने विजिट किया था। इस बार सिर्फ बी2बी और बी2सी के माध्यम से 2.60 लाख से ज्यादा विजिटर्स शामिल हुए, जबकि कुल आकड़ा साढ़े 5 लाख तक पहुंचने के साथ ही देशी और विदेशी बायर्स से मिले करोड़ों के ऑर्डर्स और बिक्री ने सरकार और उद्यमियों दोनों का उत्साह बढ़ाया।
ट्रेड शो ने न सिर्फ उन्हें भविष्य की राह दिखाई, बल्कि यह उनके व्यापार के लिए मील का पत्थर भी साबित हुआ। इंटरनेशनल ट्रेड शो की सफलता से खुश योगी सरकार अब मंडल और जिला स्तर पर भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार कर रही है। वहीं अगले वर्ष एक बार फिर 25 से 29 सितंबर को इसके तीसरे संस्करण का आयोजन किया जाएगा।
ट्रेड शो के माध्यम से प्रदेश की बन रही ग्लोबल छवि
ट्रेड शो के समापन अवसर पर प्रदेश सरकार के एमएसएमई, खादी एवं ग्रामोद्योग, हैंडलूम व टेक्सटाइल मंत्री राकेश सचान ने विभिन्न कैटेगरीज में प्राइज जीतने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। उन्होंने सीएम योगी के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि इस ट्रेड शो ने जिस तरह व्यापक सफलता अर्जित की है, उससे प्रदेश सरकार आने वाले समय में मंडल और जिला स्तर पर भी ऐसे आयोजन करेगी, जिससे छोटा-छोटा कारोबार करने वालों को भी बड़ा बाजार मिलने लगेगा। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के इस दूसरे संस्करण ने नए आयाम स्थापित किए हैं, जिससे प्रदेश के कारोबारियों को नई ऊर्जा मिली है। बड़ी संख्या में आए विजिटर्स दर्शाते हैं कि यह ट्रेड शो न केवल भारत, बल्कि विश्व स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ रहा है।
अंतिम दिन भी कल्चरल शो ने विजिटर्स को किया मंत्र मुग्ध
ट्रेड शो के आखिरी दिन भी विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए, जिससे विजिटर्स का खूब मन मोहा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत प्रीति तिवारी द्वारा कत्थक नृत्य नाटिका, जितेंद्र चौरसिया व टीम द्वारा बुंदेली लोक गायन, देवेन्द्र शर्मा मंगलामुखी द्वारा कथक नृत्य का प्रस्तुतिकरण किया गया। इसके अलावा हनुमान चालीसा पर नृत्य नाटिका व बंद स्तुति जैसे कार्यक्रमों भी आयोजित हुए। अंत में पलाश सेन और यूफोरिया बैंड द्वारा एक मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति ने लोगों में रोमांच का संचार कर दिया।
सर्वश्रेष्ठ स्टॉल को प्रदान किया गया पुरस्कार
अंतिम दिन इंटनेशल ट्रेड शो में, प्रत्येक हॉल में सर्वश्रेष्ठ स्टॉल को पुरस्कार प्रदान किए गए, जिसमें अमेजन क्राफ्ट (संभल), मुगल ओवरसीज़ (मुरादाबाद), आरोग्य (गौतमबुद्ध नगर) और कई अन्य शामिल रहे। ये पुरस्कार उत्तर प्रदेश में विशाल व्यवसाय क्षमता को दर्शाते हैं। इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम के दौरान प्रतिभाशाली छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का भी प्रदर्शन किया। प्रोजेक्ट प्रतियोगिता ने प्रतिभागियों की नवाचार भावना को और भी उजागर किया। इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट के अध्यक्ष राकेश कुमार ने इवेंट को सफल बनाने में शामिल सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
भव्यता और विविधता के साथ यूपी के जायके ने दिल जीता
पांच दिनों के दौरान लोगों ने जहां मेले की भव्यता और विविधता का लुत्फ उठाया, तो वहीं प्रदेश के विभिन्न जिलों के व्यंजनों का भी स्वाद चखा। प्रदेश के विभिन्न उत्पादों ने लोगों को खूब आकर्षित किया। इसके अलावा लोगों में हस्तशिल्प, टेक्नोलॉजी, कृषि उत्पाद, वस्त्र और खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित उत्पादों को देखने के प्रति भी खास क्रेज देखने को मिला। वहीं, जैविक कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी ने भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के पारंपरिक हस्तशिल्प, जैसे कि मिट्टी के बर्तन, बुनाई और कढ़ाई के सामानों ने भी दर्शकों का खूब ध्यान खींचा। खाद्य एवं पेय उत्पादों का पवेलियन भी इस शो में मुख्य आकर्षण का केंद्र बने रहे।
देश और विदेश से मिले भरपूर ऑर्डर्स
दूसरी तरफ, ट्रेड शो न केवल देशी बल्कि विदेशी बॉयर्स को भी आकर्षिक करने में सफल रहा। चाहे ओडीओपी हो, एमएसएमई या फिर अन्य तरह के उत्पाद, उनको विदेशी बॉयर्स द्वारा खूब पंसद किया गया। अधिकांश एग्जिबिटर्स को ऑस्ट्रेलिया, जिंबॉब्वे, क्यूबा और पार्टनर कंट्री वियतनाम जैसे देशों से अच्छे खासे ऑर्डर्स मिले। इस तरह इंटरनेशनल ऑर्डस मिलने से एग्जिबिटर्स में खासा उत्साह देखने को मिला। खासकर, नए एक्जीबिटर्स ने प्रदेश सरकार की इस पहल का भरपूर लाभ उठाया।
यूपीआईटीएस 2024 एक नजर में
▪️25 सितंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में यूपीआईटीएस 2024 का शुभारंभ किया था। वहीं, केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतनराम मांझी भी इस अवसर पर मौजूद रहे थे। तीसरे दिन केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह और चौथे दिन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी यहां अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।
▪️यूपीआईटीएस 2024 में कुल 15 हॉल्स में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यूपी इन्वेस्ट के एग्जिबिशन हॉल में सभी बड़े सेक्टर जिनमें अडानी, अंबानी, रिलायंस, लुलु हाइपर मार्केट, वाइब्स जैसी कंपनियां नजर आईं।
▪️एक कंप्लीट हॉल यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स का रहा, जहां 100 से अधिक स्टार्टअप्स और इलेक्ट्रानिक्स से जुड़ी कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स को शोकेस किया।
▪️ओडीओपी के 75 डिस्ट्रिक्ट्स से 325 उत्पादक जिनमें बहुत सी महिलाएं और दिव्यांगों ने भी यहां पार्टिसिपेट किया।
▪️एनीमल हस्बैंड्री, डेयरी, फिशरीज, एग्रीकल्चर और एग्रो एवं फूड प्रोसेसिंग की बहुत सी कंपनियों ने भी यहां अपने प्रोडक्ट्स को शोकेस किया। फूड प्रोसेसिंग हॉल में खाने के व्यंजन सैंपल के तौर पर परोसे गए।
▪️हॉल नंबर 14 और 15 एक्सपोर्ट्स को समर्पित रहे, जहां उत्तर प्रदेश के सभी एक्सपोर्टेबल प्रोडक्ट्स मौजूद थे। सर्वाधिक विदेशी ग्राहक इन्हीं हॉल्स में देखने को मिले।
▪️सभी देशों से 400 विदेशी ग्राहकों को यहां इनवाइट किया गया, जबकि कुछ ग्राहक डायरेक्ट भी यहां पहुंचे। उन्हें यहां बी2बी मीटिंग्स का अवसर उपलब्ध कराया गया है। इसके माध्यम से निर्यातकों को करोड़ों रुपए के ऑर्डर प्राप्त हुए।
▪️पावर, रिन्यूएबल एनर्जी और डिफेंस कॉरिडोर के प्रोडक्ट्स और प्रयासों को भी यहां दिखाने का प्रयास किया गया। साथ ही एजुकेशन से जुड़ी तमाम संस्थाएं जिनमें कई बड़ी यूनिवर्सिटीज भी शामिल थीं, उन्होंने यहां युवाओं को अपनी स्कीम्स और सुविधाओं का ब्यौरा उपलब्ध कराया।
▪️5 दिन चले इस मेगा इवेंट में कुल मिलाकर 5 नॉलेज सेशंस का आयोजन किया गया, जो ई कॉमर्स ट्रेंड्स और अपॉर्च्युनिटीज, इनोवेशंस और स्टार्टअप्स, देश के एक्सपोर्ट पोटेंशियल, इंश्योरेंस अवेयरनेस के साथ ही फाइनेंशियल रेगुलेशंस एवं एक्सपोर्ट-इंपोर्ट फैसिलिटेशन पर आधारित रहे।
▪️पांचों दिन यहां शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया। इनमें फेमस सिंगर अंकित तिवारी, कनिका कपूर के साथ ही पलाश सेन का यूफोरिया बैंड समेत अन्य कलाकार और बैंड मौजूद रहे।
▪️इन 5 दिनों में यहां आए विजिटर्स को यूपी का स्वाद भी चखने को मिला, जिसमें जौनपुर की लखनऊ के टुंडे कबाब, बलिया का चोखा, कानपुर की चाट, खुर्जा की खुरचन, आगरा का पंछी पेठा, मथुरा का पेड़ा और बनारस का पान आदि रहे।
▪️आयोजन के चौथे दिन ही उद्यमियों को अमेरिका, फ्रांस और जापान की कंपनियों द्वारा 100 करोड़ रुपए से अधिक के ऑर्डर प्राप्त हुए थे। प्रमुख करार में बिरला एयरकॉन और सोनी द्वारा 50 करोड़, मदरसन (निर्वाण) द्वारा 25 करोड़, वाडीलाल आइसक्रीम और जैन शिकंजी द्वारा 10-10 करोड़ रुपए के ऑर्डर शामिल रहे।
▪️पूरे इवेंट के दौरान जहां 5 लाख से अधिक विजिटर्स ने शो में विजिट किया तो वहीं शुरुआती चार दिन चले बी2बी और बी2सी सेशंस में ही 260 लाख से ज्यादा विजिटर्स सम्मिलित हुए।
▪️इसके अतिरिक्त इवेंट में यीडा, यूपीसीडा, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, ग्राम विकास, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन और आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग समेत कई अन्य स्टॉल्स रहे मुख्य आकर्षण का केंद्र।
▪️यूपीआईटीएस 2024 के शुभारंभ के बाद पार्टनर कंट्री वियतनाम के राजदूत ने प्रतिनिधिमंडल के साथ सीएम योगी के साथ विशेष मुलाकात की और खाद्य प्रसंस्करण एवं आईटी के क्षेत्र में निवेश के लिए उत्सुकता दिखाई।