बीजेपी के सहयोगी अपना दल के विधायक विनय वर्मा धरने पर बैठे हुए आज धरने के 9 दिन हो गए
बुधवार, 18 सितंबर 2024
सिद्धार्थनगर- बीजेपी के सहयोगी अपना दल के विधायक विनय वर्मा धरने पर बैठे हुए हैं। आज धरने के 9 दिन हो गए।
शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा अपने जिले की एसपी को हटाने की मांग को लेकर धरने पर हैं।
खास बात ये है की अपनी ही सरकार में आज नौ दिन बीतने के बाद भी विधायक के धरने को लखनऊ ने गंभीरता से नहीं लिया।
जो पोस्टर धरने का बना है उसमें उन्होंने पीएम, सीएम, अनुप्रिया पटेल, आशीष पटेल और जगदंबिका पाल की फोटो लगा रखी है। सत्तारूढ़ दल के विधायक का धरना चर्चा का विषय बना हुआ है।
विधानसभा अध्यक्ष को तीन दिन पहले दी थी सूचना
विधायक विनय वर्मा ने आरोप लगाया कि थानों में पीड़ितों के खिलाफ ही मामले दर्ज किए जा रहे हैं और उनकी बात भी नहीं सुनी जा रही है। पूर्व निर्धारित समय के अनुसार विधायक विनय वर्मा ने तीन दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष को इसकी सूचना दी थी। मंगलवार सुबह से ही अनशन स्थल पर तैयारियां शुरू हो गई थीं, दिन भर अधिकारियों और विधायक के बीच बातचीत चलती रही। जिसके कारण अपराह्न करीब तीन बजे विधायक विनय वर्मा ने अनशन शुरू किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष व डीएम के मुलाकात के बाद भी नहीं बनी बात
मामले को सुलझाने के प्रयास में भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने विधायक के साथ जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर से मुलाकात की। बैठक के बाद अनशन को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी रही और विधायक अपने समर्थकों के साथ तीन घंटे तक भाजपा कार्यालय में रहे, लेकिन दोपहर 3 बजे उन्होंने फिर से अनशन पर बैठने का निर्णय लिया। विधायक का आरोप है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में पुलिस जनता का उत्पीड़न कर रही है और भ्रष्टाचार में लिप्त है। उन्होंने अवैध खनन, नशीले पदार्थों की तस्करी जैसे गंभीर मुद्दों पर पुलिस की निष्क्रियता का आरोप लगाया है।