उपभोक्ताओं को परेशानी न हो, विद्युत व्यवधानों का शीघ्र निस्तारण करायें : AK शर्मा
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने विद्युत व्यवस्था की समीक्षा की।
उपभोक्ताओं को परेशानी न हो, विद्युत व्यवधानों का शीघ्र निस्तारण करायें।
उपभोक्ताओं को समय से संयोजन मिले, मीटर और परिवर्तक की उपलब्धता सुनिश्चित हो।
विद्युत चोरी रोकने के लिए चलाये अभियान, करें विजलेंस कार्रवाई।
बड़े बकायेदारों से बकाया वसूली के लिए किये जाए प्रयास।
स्थानान्तरित अधिकारी शीघ्र अपनी तैनाती स्थल पर ज्वाइन करें।
ओवरलोड फीडर और ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि के लिए उठाये जाए आवश्यक कदम।
गर्मी में उपभोक्ताओं को मिले बेहतर विद्युत आपूर्ति 14 अक्टूबर से चलायें अनुरक्षण कार्य अभियान।
जनप्रतिनिधियों से मिलकर विद्युत समस्याओं के समाधान का करें प्रयास।
लखनऊ। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने जहां कार्यों व शिकायतों के निस्तारण में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, वहीं प्रदेश स्तरीय मामलों के समाधान के लिए सीधे उपभोक्ताओं से वर्चुअल संवाद करके उनका मौके पर ही निस्तारण कर दिया।
उर्जा मंत्री ने विभाग में गुड गवर्नेंस को स्थापित करने के लिए ‘संभव‘ नामक व्यवस्था लागू की। इसे और प्रभावी बनाने व इसके प्रयोग की सफलता की दूसरी बार समीक्षा की। उन्होंने अधिशासी अभियंता, अधीक्षण अभियंता व प्रबंध निदेशक स्तर पर अब तक चार बार की गई जनसुनवाई की मानीटरिंग की।