रोलबॉल नेशनल प्रतियोगिता में यूपी को मिला कांस्य पदक
(लखनऊ की अनन्या, अराध्या का बेहतरीन प्रदर्शन)
महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित 17वी सब जूनियर रोलबॉल नेशनल चैंपियनशिप 2024 में उत्तर प्रदेश की लड़कियों अपने बेहतरीन खेल की बदौलत कांस्य पदक हासिल किया।
लखनऊ रोलबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि 12 से 15 सितंबर तक पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित सब जूनियर रोलबॉल नेशनल चैंपियनशिप में लखनऊ की स्टार खिलाड़ी अनन्या, अराध्या, सिमरप्रित, अनावि द्विवेदी से सुसज्जित उत्तर प्रदेश बालिका टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश टीम ने सबसे पहले दिल्ली को एकतरफा मैच में 13-0 से पराजित किया, जिसमे अनन्या के 5 और अराध्या के 2 गोल थे। उसके बाद यूपी ने यूके को 7-1 से, हरियाणा को 5-2 से, महाराष्ट्र को 5-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में अनन्या के 4 और अराध्या के 2 गोल की बदौलत यूपी ने झारखंड को 8-2 से करारी मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में यूपी को असम से कांटे के मुकाबले में 5-3 से हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
प्रतियोगिता से आज वापसी पर चारबाग रेलवे स्टेशन पर लखनऊ की स्टार खिलाड़ी अनन्या, अराध्या, सिमरप्रित व अनावि का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर खिलाड़ियों के अभिभावक, समर्थक और लखनऊ रोलबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी आदित्य बाजपेई, मनोज वर्मा, नीरज श्रीवास्तव, प्रकाश मिश्रा, मंजू श्रीवास्तव, अनुपेंद्र, गौरव सहित अनेक लोग उपस्थित थे।