आलमबाग थाना क्षेत्र में गौ माता चढ़ी पानी की टंकी पर, मचा हड़कम्प।
गुरुवार, 12 सितंबर 2024
इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र से है जहां आनंद नगर निकट मुनौवर बाग स्थित पानी की टंकी पर चढ़ी गाय।
यह सूचना मिलते ही जलकल विभाग सहित नगर निगम के अधिकारियों में मचा हड़कंप।
गाय को सुरक्षित नीचे उतारने में आलमबाग कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर महादेवन की दरियादिली आयी सामने।
उन्होंने तत्परता दिखाते हुए सीढ़ियों के रास्ते लगभग 70 फीट ऊपर पानी की टंकी पर चढ़ी गाय को वहीं रस्सी से बंधवाकर किया सुरक्षित।
मौके पर नगर निगम एवं जलकल विभाग सहित आलमबाग कोतवाली पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम का तेज बारिष में दिक्कतों का सामना करते हुए में रेस्क्यू जारी।
गाय को सुरक्षित नीचे उतारने के लिए मंगाई गई है हाइड्रोलिक मशीन।