पीएम नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के ठीक पहले बाइडन ने चल दी चाल, पन्नू केस में डोभाल को भी लपेटा, समन जारी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले बाइडन प्रशासन ने एक बड़ी कूटनीतिक चाल चली है। अमेरिकी अदालत ने खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश के मामले में भारत सरकार को समन जारी किया है। इस समन में भारत सरकार पर पन्नू की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। इसे लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने सख्त आपत्ति जताई है और मुकदमे को पूरी तरह से अनुचित करार दिया है।
भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा है कि जब ये मुद्दे पहली बार हमारे ध्यान में लाए गए, तो हमने कार्रवाई की। (इस मामले में) एक उच्च स्तरीय समिति लगी हुई है ।
इस समन को न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के अमेरिकी जिला न्यायालय ने जारी किया है। इसमें भारत सरकार, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (R&AW) के पूर्व प्रमुख सामंत गोयल, रॉ एजेंट विक्रम यादव और भारतीय व्यवसायी निखिल गुप्ता का नाम भी शामिल है। अमेरिकी कोर्ट ने सभी पक्षकारों से 21 दिनों के भीतर अपना जवाब दाखिल करने को कहा है