सोलम इन होटल में युवक का शव मिलने का मामला
रविवार, 22 सितंबर 2024
लखनऊ - सोलम इन होटल में युवक का शव मिलने का मामला।
सोलम इन होटल में युवक का शव मिलने का मामला, बिल्डिंग मैटेरियल कारोबारी संतोष का मिला था शव, पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, महिला मित्र के साथ होटल में रुका था मृतक संतोष, शनिवार को महिला होटल से सामान लेने के बहाने फरार, होटल कर्मियो को रूम में मृत अवस्था में मिला था संतोष, मृतक की पत्नी ने मंजू पर हत्या करने का लगाया आरोप, महिला मंजू को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ, मृतक संतोष के गले में कसाव के मिले हैं निशान, मौके से शराब और खाने पीने का सामान भी बरामद, संतोष की हत्या किस वजह हुई पुलिस जांच में जुटी, अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का कर रही है इंतजार