न्यू प्रेस क्लब के निर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित
नगर पालिका अध्यक्ष ने अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
कौशाम्बी। मंझनपुर नगर पालिका कार्यालय में सोमवार को न्यू प्रेस क्लब के चुनाव में शानदार जीत दर्ज करके दोबारा अध्यक्ष बने विमलेश शुक्ल सहित सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को नगर पालिका परिषद सभागार में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष वीरेन्द्र फौजी ने किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व चुनाव को सकुशल सम्पंन कराने वाली समिति को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किए।
सोमवार को नगर पालिका मंझनपुर में अध्यक्ष वीरेन्द्र फौजी के आवास में न्यू प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष ने किया। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष विमलेश शुक्ल जो दूसरी बार क्लब के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। महामंत्री सुधीर कश्यप उपाध्यक्ष सतीश नामदेव कोषाध्यक्ष पर संजीत सिंह उर्फ रिंकू संगठन मंत्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव मंत्री अमित शुक्ल आय व्यय निरीक्षक ध्यान सिंह व चुनाव को सकुशल सम्पंन कराने वाली समिति मनोज दुबे राकेश केशरी सच्चिदा नंद मिश्र रमेश सिंह को नगर पालिका परिषद सभागार में अध्यक्ष वीरेंद्र फौजी ने अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया साथ ही साथ निर्वाचित पदाधिकारी को उनके जीत पर बधाई भी दी है। इसी प्रकार युवा मोर्चा के अध्यक्ष शिव प्रसाद उर्फ रिंकू ने भी सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किए। इस मौके पर नगर पालिका परिषद के तमाम कर्मचारी सहित तमाम गणमान्य नागरिक के साथ-साथ विजय तिवारी अतुल तिवारी अंशुल केसरवानी गुड्डू सरोज मौजूद रहे।