-->
लखनऊ बलरामपुर अस्पताल के पर्चे पर होगी हर डॉक्टर और विभाग की जानकारी

लखनऊ बलरामपुर अस्पताल के पर्चे पर होगी हर डॉक्टर और विभाग की जानकारी

 


लखनऊ।  बलरामपुर अस्पताल के पर्चे पर होगी हर डॉक्टर और विभाग की जानकारी।

ओपीडी में ऑफलाइन बनने वाले पर्चे पर अब हर विभाग और कमरे की जानकारी रहेगी।

 मरीज और तीमारदार को ओपीडी में संबंधित विभाग के डॉक्टर का कमरा तलाशने में आसानी होगी। 


 बलरामपुर में दो मंजिला ओपीडी है रोजाना ओपीडी में चार से छह हजार मरीज और उनके तीमारदार आते हैं

अभी तक ऑफलाइन मिलने वाले पर्चे से मरीज और तीमारदार ओपीडी में पूछताछ कर संबंधित विभाग के डॉक्टर का कमरा खोजते थे।

ऑफलाइन पर्चे पर भूतल प्रथम और दूसरे तल के साथ ओल्ड ओपीडी के विभागों जांच केंद्र आदि का विवरण दर्ज रहेगा।

 पर्चे को पढ़कर मरीज, तीमारदार संबंधित ओपीडी डॉक्टर के कमरे में आसानी से पहुंच सकेगा।