-->
लखनऊ सिविल डिफेंस ने बारावफात जुलूस संपन्न कराने में सहयोग किया

लखनऊ सिविल डिफेंस ने बारावफात जुलूस संपन्न कराने में सहयोग किया

 


लखनऊ में बारावफात के जुलूस को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में लखनऊ सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों ने पुलिस कमिश्नरेट का पूर्ण सहयोग किया जिसके चलते जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।

   लखनऊ सिविल डिफेंस के सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर मनोज वर्मा ने बताया अमीनाबाद से उठकर ईदगाह तक जानें वाले मदे साहिबा का जुलूस में लखनऊ सिविल डिफेंस के चीफ वार्डेन अमरनाथ मिश्रा व उप नियंत्रक श्रीमती अनिता प्रताप जी निर्देश पर प्रखंड वजीरगंज, हजरतगंज, हसनगंज, चौक, यहियागंज, सआदतगंज, गोमतीनगर, आलमबाग, महानगर, राजाजीपुरम, हिंदनगर, इंदिरानगर के सैकड़ो वार्डनो ने जुलूस के साथ साथ चलकर व अमीनाबाद, नादानमहल, रकाबगंज, नक्खास, बिल्लौचपुरा, हैदरगंज में कैंप में उपस्थित रहकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग किया।

       इस दरमियान वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक सुमित मौर्य, मनोज वर्मा, ऋषि कुमार, मुकेश कुमार, स्टाफ अफसर चीफ वार्डन ऋतुराज रस्तोगी, डिविजनल वार्डन सुनील शुक्ला, प्रवीण श्रीवास्तव, संजय जौहर, डिप्टी डिविजनल वार्डन एन के शुकुल, हेमंत कौशल, हरीश चंद्रा, जावेद जैदी, जगदीश यादव, स्टाफ अफसर डिविजनल वार्डन मुशीर अहमद, संदीप अग्रवाल, गुफरान अंसारी आशीष कपूर, जुनैद अब्बासी,नफ़ीस अहमद, वारिस अली,आशीष कुमार,मोoअलीम, हितेश गुप्ता, शाहिद, सज्जन, शाज़िया, जय सिंह,संदीप कुमार,आशीष गुप्ता,जितेंदर आदि उपस्थित रहे।