मार्कशीट लेने आई युवती का आगरा एक्सप्रेस वे पर चलती कार में हुआ रेप।
लखनऊ - आगरा की युवती से लखनऊ में रेप की वारदात।
राज कुमार नामक युवक पर लगा रेप का आरोप।
सोशल मीडिया के जरिए हुई थी युवती की राजकुमार से मुलाकात।
शैक्षणित प्रमाण पत्र बनवाने वाले विज्ञापन को देख शुरू हुई थी बातचीत।
हाई स्कूल से डिग्री तक की मार्कशीट हासिल करने का 15 हजार में हुआ था सौदा।
मार्कशीट लेने आई युवती का आगरा एक्सप्रेस वे पर चलती कार में हुआ रेप।
राकेश और राजकुमार नामक युवक पर चलती कार में रेप करने का आरोप।
युवती के विरोध पर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप।
युवती ने आगरा में बैठकर ऑनलाइन दर्ज कराई एफआईआर।
पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी।
पारा थाना क्षेत्र स्थित आगरा एक्सप्रेस वे पर हुई थी वारदात।।
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना न्यू आगरा क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के साथ आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात की गई। फेसबुक पर विज्ञापन देखकर युवती आरोपियों के जाल में फंस गई थी। उसे आगरा से लखनऊ बुलाया था। सुनसान जगह पर गाड़ी रोककर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे रास्ते में छोड़कर फरार हो गए। आरोपियों ने युवती की अश्लील वीडियो भी बना ली थी। शिकायत करने पर वायरल करने की धमकी दी थी। युवती की जब आगरा में सुनवाई नहीं हुई तो उसने लखनऊ के पारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
युवती ने पुलिस को बताया कि उसने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा था। इसमें घर बैठे शैक्षणिक प्रमाणपत्र बनवाने के लिए विज्ञापन दिया था। दिए गए नंबरों पर संपर्क किया तो राकेश कुमार नाम के व्यक्ति से बात हुई। राकेश ने बताया कि बिना परीक्षा दिए 30 हजार रुपये में शैक्षिक प्रमाणपत्र बनवा देगा। 50 प्रतिशत पैसा काम होने से पहले और 50 प्रतिशत काम के बाद देने के लिए कहा। युवती ने 15 हजार रुपये यूपीआई नंबर पर ट्रांसफर कर दिए। राकेश ने उसके वॉट्सऐप पर उसके नाम से शैक्षिक प्रमाण पत्र बनाकर भेजा। प्रमाणपत्र लेने के लिए उसे 10 मई को लखनऊ बुलाया था।
एक्सप्रेस वे पर मिले दो युवक
युवती ने पुलिस को बताया कि उसे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बुलाया था। उसे गाड़ी नंबर भी भेजा था। पारा थाना क्षेत्र एक्सप्रेस वे पर उसे कार में राकेश और श्रीनिवास नाम के दो युवक मिले। दोनों ने उसे कार में बैठा लिया। गाड़ी एक्सप्रेस वे पर लेकर चलने लगे।सुनसान जगह पर गाड़ी रोककर श्रीनिवास ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जबकि राकेश गाड़ी के बाहर खड़े होकर पहरा देने लगा। युवती ने बताया कि दोनों उसके अश्लील वीडियो और फोटो बना लिए थे। शिकायत करने पर वायरल करने की धमकी दी थी।
न्यू आगरा पुलिस ने टरका दिया
युवती ने बताया कि आरोपी उसे लखनऊ एक्सप्रेस वे पर छोडकर भाग गए थे। जैसे-तैसे वह अपने घर आगरा आई। घर पर उसने अपनी आपबीती बताई। वह अपने परिजनों के साथ थाना न्यू आगरा शिकायत करने गई। मगर आगरा पुलिस उसे घटनास्थल पारा थाना बताकर लौटा दिया था। शनिवार को उसने लखनऊ के पारा थाना में केस दर्ज कराया है। पारा थाना पुलिस ने राकेश और श्रीनिवास के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।