-->
आरक्षण के मुद्दे पर क्या कहा? रैली में जुटे थे कई राज्यों के कार्यकर्ता : चंद्रशेखर

आरक्षण के मुद्दे पर क्या कहा? रैली में जुटे थे कई राज्यों के कार्यकर्ता : चंद्रशेखर

 


नई दिल्ली। आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) के अध्यक्ष व सांसद चंद्रशेखर (Chandra Shekhar Azad) ने कहा कि जाति के साथ ही आर्थिक जनगणना के लिए देशभर में व्यापक आंदोलन होगा। चंद्रशेखर आजाद बुधवार को तालकटोरा स्टेडियम में पार्टी की ओर से आयोजित रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान रैली में विभिन्न राज्यों से कार्यकर्ता जुटे थे।

सदन से लेकर सड़क तक होगा संघर्ष

चंद्रशेखर ने कहा कि जाति जनगणना के साथ ही आर्थिक जनगणना के लिए व्यापक आंदोलन चलाएंगे, जिससे पता चल सके कि देश के संसाधनों पर कौन कब्जा जमाए बैठा है? आगे के आंदोलन की घोषणा करते हुए कहा कि ओबीसी वर्ग के लिए 27 प्रतिशत के अतिरिक्त 15 प्रतिशत और अनुसूचित जाति (एससी) के लिए 15 प्रतिशत से अतिरिक्त 10 प्रतिशत आरक्षण बढ़ाने के प्रविधान की मांग के लिए सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष होगा।