बीवी को उसके आशिक क़ी बाहों में देख शौहर आपा खो बैठा; पत्नि के प्रेमी का कर दिया क़त्ल
मंगलवार, 17 सितंबर 2024
UP के बहराइच में बीवी को उसके आशिक क़ी बाहों में देख शौहर आपा खो बैठा। धारदार हथियार से वार कर पत्नि के प्रेमी का क़त्ल कर दिया। पत्नि पर भी अनगिनत वार किए।
दरअसल केसरगंज निवासी ट्रक ड्राइवर हलीम अहमदाबाद ट्रक लेकर गया हुआ था। बीती रात वह अचानक घर आया तो घर में बीवी ख़तिबुन्ननिशा संग प्रेमी गुड्डू सुलेमान को पाया। दोनों आपत्तिजनक अवस्था में थे। गुस्से में हलीम ने गुड्डू क़ी हत्या कर दी। ख़तिबुन्ननिशा क़ी हालत गंभीर है। पूरा मामला केसरगंज का है। जहां ट्रक ड्राइवर हलीम अहमदाबाद ट्रक लेकर गया हुआ था। बीती रात वह अचानक घर आया तो घर में बीवी ख़तिबुन्ननिशा अपने प्रेमी गुड्डू सुलेमान संग रंगरलियां मना रही थी। पत्नी को प्रेमी के बाहों में देखते हुए हलीम का खून खौल गया।
थाना कैसरगंज क्षेत्र के गुड्डू (पुत्र सुलेमान) का कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र की खतीबुन्निशा नाम की विवाहित महिला के साथ अफेयर चल रहा था। बीती शाम खतीबुन्निशा ने अपने प्रेमी गुड्डू को ससुराल में अपने घर बुला लिया। दोनों कमरे में थे।
खिड़की झांककर देखा तो खौल उठा खून
बताया जा रहा है कि घर का दरवाजा बंद होने पर हलीम को कुछ शक हुआ। उसने घर की खिड़की से जब भीतर देखा तो पत्नी खतीबुन्निशा और उसका प्रेमी दोनों आपत्तिजनक अवस्था में थे। जिसकी बाद गुस्से में हलीम ने गुड्डू पर हमला बोल दिया। इस दौरान दोनों में जमकर मारपीट हुई।
बांके से की बीवी के प्रेमी की हत्या
गुस्से में हलीम ने गुड्डू क़ी हत्या कर दी. ख़तिबुन्ननिशा क़ी हालत गंभीर है। मामले में बहराइच के एसपी सिटी ने बताया कि अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ देखकर पति और प्रेमी के बीच मारपीट हुई, जिसमें पति ने घर में रखे बांके से प्रेमी की हत्या कर दी।
शौहर और बीवी भी घायल
एसपी सिटी के मुताबिक, घटना में पति-पत्नी भी घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा. फिलहाल, डेड बॉडी को रिकवर कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई जा रही है।