-->
भारी बारिश के चलते महाकाल मंदिर के बाहर की दीवार ढही, कई लोग घायल

भारी बारिश के चलते महाकाल मंदिर के बाहर की दीवार ढही, कई लोग घायल

 


    उज्जैन। उज्जैन के महाकाल मंदिर में एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को हुई तेज बारिश के बीच महाकाल मंदिर के गेट नंबर 4 की दीवार गिर गई, जिसमें कई लोग मलबे में दबने के कारण घायल हो गए। बड़े गणेश वाला रोड जो कि ज्योतिषाचार्य आनंद शंकर व्यास  निवास के पास दीवार थी। फेरी लगाकर सामान बेचने वाले कई व्यक्ति दीवार ढहने से दबे। मलवे में दबे लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। फायर, पुलिस एवं नगर निगम के अधिकारी मौके पर राहत व बचाव कार्य में जुटे।


अचानक से गिरी दीवार

मिली जानकारी के मुताबिक, उज्जैन में ये हादसा भारी बारिश होने के चलते हुआ है. हर दिन की तरह बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकाल मंदिर भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे थे
 गेट नंबर चार पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि ये हादसा हो जाएगा दीवार के साहरे कई लोग खड़े हुए थे तभी अचानक से गेट नंबर चार के पास की एक दीवार भरभराकर गिर गई इसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई लोगों के बचने की तमाम कोशिशों के बावजूद फिर भी कुछ लोग चपेट में आए गए

दबने से दो लोगों की मौत

हादसे के बाद पुलिस और स्थानीय लोग मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए जुट गए
 उन्होंने फावड़े और कुदाली से मलबे को हटाया और उसमें दबे लोगों को बाहर निकाला हालांकि तेज बारिश के चलते उनको रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा तमाम कोशिशों के बावजूद इस भयंकर हादसे में दो लोगों ने अपनी जान को गवां दिया वहीं, दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है, जिनका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है