-->
अच्छी सरकार शांति सुरक्षा, विकास रोजगार लेकर आती है,गरीब कल्याणकारी योजनाओं को बिना भेदभाव हर गरीब तक पहुचाने का कार्य : CM योगी

अच्छी सरकार शांति सुरक्षा, विकास रोजगार लेकर आती है,गरीब कल्याणकारी योजनाओं को बिना भेदभाव हर गरीब तक पहुचाने का कार्य : CM योगी


 अच्छी सरकार होती है तो शांति सुरक्षा,विकास रोजगार लेकर आती है,गरीब कल्याणकारी योजनाओं को बिना भेदभाव हर गरीब तक पहुचाने का कार्य करती है 

भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री जी के निर्देशन में कार्य किया है, आज उत्तरप्रदेश देश के ग्रोथ का इंजन बनकर उभरा है,2017 से पहले यही उत्तरप्रदेश विकास का बैरियर था,

यहां महापुरुषों का अपमान होता था,हमने विकास कार्यो को द्रुत गति से आगे बढ़ाया,आज 2 लेन 4 लेन सड़के गांव मजरे कनेक्टिविटी से जुड़ते दिखाई दे रहे होंगे

उत्तरप्रदेश में 2 करोड़ 62 लाख शौचालय दिए गए,1लाख 20 हजार मजरों तक बिजली पहुंची

इसी अयोध्या में हमने जो उज्ज्वला योजना के फ्री सिलेंडर देने का वादा किया था,वो दे रहे हैं,फिर दिवाली आने वाली है,सबको सिलेंडर मिलने जा रहा है

2017 के पहले समाजवादी गुंडे गरीब का राशन चट कर जाते थे,समाजवादी पार्टी सरकार में हर क्षेत्र में माफिया थे,भू माफिया,वन माफिया, हर क्षेत्र में संगठित अपराध करते थे

बबुआ घर मे सोता था,12 बजे उठता था,और माफिया समानांतर सरकार चलाते थे,होली हो या दिवाली महाशिवरात्रि हो या जन्माष्टमी सब पर रोक लगा दिया था,

हरे रामा हरे कृष्णा की धुन इनको अच्छा नही लगता था,इन्ही के सरकार में दुर्गापूजा में दंगा हुआ था किसने नही देखा, देवकाली मंदिर से मूर्ति चोरी हो गई, मैं सांसद था मुझको गोरखपुर से सांसद होने के समय यहां आंदोलन करने आना पड़ा

इनके समय मे अराजकता चरम पर थी, आज भी इनके नेताओ को वही दौर याद आता है,हमारी सरकार ने एंटी भू माफिया टास्क फोर्स बनाया,समाजवादी पार्टी के गुंडे माफियाओ से 64 हजार हेक्टेयर भूमि को इनके कब्जे से मुक्त करवाया, जब गुर्गों से जमीन कब्जा मुक्त करवाएंगे,तो सरगना को तो दर्द होगा ही,इसीलिए सरगना आज बार बार बोलता है,अयोध्या में जमीन घोटाला हुआ है,मैं बता रहा हूँ कोई जमीन घोटाला नही हुआ जबकि 1700 करोड़ सिर्फ अकेले अयोध्या में किसानों को मुआवजा बंटा गया है,कोई नही कह सकता कि जमीन घोटाला हुआ है...

जिस अयोध्या को इन लोगो ने रामभक्तों के लहू से इन्होंने सींचने का काम किया था, जिस अयोध्या के बारे में ये कहते थे,परिंदा भी पर नही मार सकता,आज उसी अयोध्या में 3 करोड़ भक्त रामलला के दर्शन कर चुके हैं..

अयोध्या के घाटों पर दीपोत्सव में जब दीप जलते है तो दो लोगो को परेशानी होती है,एक सपा मुखिया को,दूसरे पाकिस्तान को..क्योंकि इनको मालूम है,अयोध्या में जलने वाला एक एक दीप अयोध्या ही नही देश प्रदेश को रोशन करेगा ही,लेकिन मानवता के लिए कैंसर बन चुके पाकिस्तान को भी नेस्तनाबूद करने की सामर्थ्य भी रखता है,पाकिस्तान तो परेशान होगा ही वो भारत का दुश्मन है,लेकिन हिन्दू विरोधी पार्टी समाजवादी पार्टी को भी परेशानी होती है....क्योंकि ये अंधेरे में रहने के अभ्यस्त है,इनको अंधेरा चाहिए, डकैती करने के लिए इनको अंधेरा चाहिए...

जिस अयोध्या को इन्होंने विकास से वंचित किया था,आज उसी अयोध्या में 30 हजार करोड़ परियोजनाओं की सौगात दी है

इतना विकास न कांग्रेस सरकारों में हुआ,नाही सपा के 4 बार सरकार में..

आज अयोध्या सुंदरतम हो रही है,इसलिए इनको परेशानी तो होगी ही,क्योंकि इनको विवादित ढांचा प्यारा था,जिसको रामभक्तों ने नेस्तनाबूद कर दिया था,ये लोग रामभक्तों पर गोली चलाते थे..

जिनके हाथ खून से सने हों वो अयोध्या की चर्चा करते हैं तो लोग हंसते है,इनके एक एक काले कारनामों को निकालेंगे तो पता चलेगा, इन्होंने भदरसा में जो किया किसी से छिपा नही है,अगर काला चिट्ठा निकालेंगे तो ये कहीं मुह दिखाने लायक नही बचेंगे...

अयोध्या एयरपोर्ट और विकास से सपा को परेशानी है,कुछ दिनों में अयोध्या इंटरनेशनल कनेक्टिविटी जुड़ने वाला है

अयोध्या के लिए जो सौभाग्य आया है,तो रामद्रोहियों को तो परेशानी होगी ही..

इनको जब कुछ नही मिलता तो जो गुर्गे बोलते हैं,वही सरगना भी बोलता है...2017 के पहले के अयोध्या और अब के अयोध्या में अंतर साफ दिखाई दे रहा है

आज अयोध्या देश की पहली सोलर सिटी बनने की ओर है,इसे ये स्वीकार कैसे कर सकते है,विकास कभी इनका एजेंडा नही रहा

जितने प्रदेश के संगठित अपराध में लिप्त जितने माफिया थे,चाहे वो प्रयागराज का रहा हो या गाजीपुर का रहा हो,चाहे रामपुर, अम्बेडकर नगर का रहा हो,ये सब इनके चचा जान थे,माफियाओ के सामने नाक रगड़ने वाला व्यक्ति,दंगाइयों के सामने घुटने टेकने वाला व्यक्ति आज संत परम्परा को माफिया कहता है,यही उनके संस्कार है,इसीलिए मैं कहता हूं इनके अंदर औरंगजेब की आत्मा घुस गई है,इनका चेहरा वही है जो भदरसा में मोईद खान है,कन्नौज में नवाब सिंह यादव है,जिसने एक बेटी के साथ कुकृत्य किया,इसी तरह हरदोई में एक अधिवक्ता की हत्या सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा की गई,मऊ में इनका नेता ऐसे ही दरिंदगी में शामिल रहा,इसी तरह इनका पूर्व विधायक ने कानपुर में ऐसे ही कार्य किया,ये लोग अराजकता फैलाते हैं...

जैसे कुत्ते की पूंछ सीधी नही हो सकती,वैसे ही बेटियों के दरिंदे जो समाजवादी पार्टी के गुंडे हैं,इनको कानून के दायरे में लाकर शिकंजा कसने की आवश्यकता है,वही सरकार कर रही है..

चाहे चचा भतीजे की जोड़ी हो,या दो लड़कों की जोड़ी हो ये लोग अराजकता फैलाने गुंडागर्दी की हदें पार करने की स्थिति में दिखाई दे रहे हैं, लेकिन सरकार इन सबसे लड़ने को तैयार है...

जब इनको मौका मिला था तो ये लोग जाति के नाम पर लड़वाते थे,तुष्टिकरण की राजनीति करते थे,सपा सरकार में दलित महापुरुषों का अपमान होता था,बसपा सरकार में अन्य लोगो पर अत्याचार करवाती थी,जबकि आज डबल इंजन सरकार बिना भेदभाव सबका साथ सबका विकास के भाव से कार्य कर रही है......