-->
ED ने पूर्व IAS अफसर मोहिंदर सिंह को 5 को फिर किया तलब

ED ने पूर्व IAS अफसर मोहिंदर सिंह को 5 को फिर किया तलब

 


लखनऊ ED ने पूर्व IAS अफसर मोहिंदर सिंह को 5 को फिर किया तलब।

HPPL के सन संचालको का फ्लैट खरीदारो से ठगी का मामला।

ED ने नोएडा के फ्लैट खरीदारो से ठगी के मामले मे पूर्व IAS अधिकारी मोहिंदर सिंह को एक और नोटिस जारी कर 5 अक्टूबर को पूछताछ के लिए फिर लखनऊ स्तिथ जोनल कार्यालय बुलाया है।

इससे पहले ED ने उन्हें 25 सितम्बर को पूछताछ के लिए बुलाया था पर वो नहीं आये थे।

ED पूर्व IAS अधिकारी मोहिंदर सिंह व उनके परिवारिजनों की विदेश यात्राओं के बारे मे भी जानकारी जुटा रही है- सूत्र।

मोहिंदर सिंह से भी बीते 10 सालो मे की गयी विदेश यात्राओं का ब्यौरा मांगा गया है।

दूसरी बार भी जांच एजेंसी के सामने न आने पर उनका पासपोर्ट जब्त कराने की कार्यवाही भी शुरू हो सकती है- सूत्र।

पूर्व IAS की पत्नी व अन्य स्वजन अमेरिका मे है।

जल्द कुछ अन्य आरोपितो को भी पूछताछ के लिए तलब किये जाने की तैयारी भी है- सूत्र।

हाईकोर्ट के आदेश पर ED HPPL (हैसिंडा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी) के लोटस-300 प्रोजेक्ट के फ्लैट खरीदारो से ठगी के मामले की जांच कर रहा है।

जांच एजेंसी ने 17 व 18 सितम्बर को HPPL व क्लाउड नाइन प्रोजेक्टस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक रहे सुरप्रीत सिंह सूरी, विदुर भारद्वाज, निर्मल सिंह, आदित्य गुप्ता, आशीष गुप्ता और नोएडा अथॉरिटी के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी मोहिंदर सिंह व अन्य के ठिकानो पर छापे भी मारे थे।

मोहिंदर सिंह के आवास व लॉकर से सवा 5 करोड़ रूपये का हीरा तथा 35 हीरो के सिर्टिफिकेट व संपत्तियों से जुड़े कई दस्तावेज़ मिले थे।

ED HPPL को लीज पर दी गयी ज़मीन व संपत्तियों को लेकर पूर्व IAS अधिकारी से पूछताछ करेगा।

छापेमारी के दौरान भी उनसे लंबी पूछताछ की गयी थी।

बसपा सरकार मे हुए बहूचर्चित स्मारक घोटाले मे भी उनकी भूमिका जांच के घेरे मे है।