सरकार अगर आदमखोर भेड़ियों को नही ढूंढ पा रही है तो ठोंको नीति के तहत STF को भी इसमे लगाना चाहिए : अखिलेश
सरकार अगर आदमखोर भेड़ियों को नही ढूंढ पा रही है तो ठोंको नीति के तहत एसटीएफ को भी इसमे लगाना चाहिए
समाजवादी पार्टी और मैंने कभी किसी संत महंत सन्यासी पर कोई टिप्पणी नहीं की, अगर उनको लगता है कि उन्होंने इसका भाव किस तरह लिया है, मैं यही कहूंगा कि वो हमारे प्रदेश के मठाधीश मुख्यमंत्री हैं,उनसे और क्या किस भाषा की उम्मीद करें,जब से बीजेपी हारी है तब से उनकी भाषा बदल गई है
बीजेपी पहले अपना भस्मासुर ढूंढे,अभी हरियाणा महराष्ट्र सब हारेंगे..
एसटीएफ में सबसे ज्यादा जौनपुर के लोग पोस्टिंग हो रहे हैं, ऐसा क्यों हो रहा है?
वक़्फ़ मुद्दे पर -किसी के धार्मिक अधिकार पर सरकार को हस्तक्षेप नही करना चाहिए
वन नेशन वन इलेक्शन पर - बड़ी साजिश है हमको आपको उलझाने को,क्या महिला आरक्षण लागू हो गया??
18626 पेज की रिपोर्ट थी,191 दिनों में पूरी हुई,यानी एक दिन में लगभग 100 पेज..अब इसी से पता चलता है कि कितनी चर्चा हुई होगी,असल मे ये भाजपा की रिपोर्ट है,वन नेशन,वन इलेक्शन वन डोनेशन.......
सपा माफिया आरोप पर - उत्तरप्रदेश सरकार को सबसे पहले टॉप 10 माफियाओ की सूची जारी करनी चाहिए और बताना चाहिए कि वो किस दल में हैं..
ये पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने खुद के मुकदमे वापस लिए हैं.....
भदोही विधायक जाहिद बेग पर- भाजपा सरकार की पहले दिन से हर बात को हिंदू मुस्लिम करने पर लगी रहती है,अगर कहीं ये मुस्लिम एंगल निकल गया तो,पूरा मुद्दा यही हिंदू मुस्लिम बना देते हैं