13500 रुपए की रिश्वत लेते हुए लेखपाल गिरफ्तार : बागपत
शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
एंटीकरप्शन की टीम ने लेखपाल को किया अरेस्ट, वसीयत जमीन ट्रांसफर करने के नाम पर मांगे थे पैसे।
किसान की शिकायत पर लेखपाल विनोद हुए अरेस्ट, बागपत थाने में लेखपाल के खिलाफ केस हुआ दर्ज।
लेखपाल ने उससे साढ़े तीन हजार रुपये की मांग की। कई बार मिलने के बाद भी लेखपाल विनोद ने काम नहीं किया और बहाने बनाता रहा। उसने लेखपाल की शिकायत भ्रष्टाचार निवारण संगठन की ट्रैप टीम से की थी। टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार ने लेखपाल विनोद कुमार को गली नंबर चार बागपत स्थित उसके निजी कार्यालय से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इसके बाद उसे कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवायी है।