-->
बहराइच के हरदी के महसी महराजगंज में प्रतिमा विसर्जन जुलूस में हुए बवाल में राम गांव के रेहुआ मंसूर निवासी 20 वर्षीय राम गोपाल समेत दो लोगों को गोली लगी

बहराइच के हरदी के महसी महराजगंज में प्रतिमा विसर्जन जुलूस में हुए बवाल में राम गांव के रेहुआ मंसूर निवासी 20 वर्षीय राम गोपाल समेत दो लोगों को गोली लगी



बहराइच में सांप्रदायिक बवाल हो गया। एक की मौत और कई घायल हैं। पथराव काफी ज्यादा हुआ है। लखनऊ में बैठे सीनियर पुलिस अफसरों को हवा ही नहीं।

बहराइच के हरदी के महसी महराजगंज में प्रतिमा विसर्जन जुलूस में हुए बवाल में राम गांव के रेहुआ मंसूर निवासी 20 वर्षीय राम गोपाल समेत दो लोगों को गोली लगी है। जिसमे राम गोपाल की हुई मौत। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।

महराज गंज के विरोध में बहराइच-सीतापुर हाईवे पर भी जाम लगाया।

रेहुआ मंसूर निवासी 30 वर्षीय राजन को भी गोली लगी घायल हुए।

पत्थरबाजी में तिवारी पुरवा निवासी 22 वर्षीय सुधाकर तिवारी के सिर में चोट लगी।

सिपहिया प्यूली निवासी दिव्यांग 42 वर्षीय सत्यवान घायल 52 वर्षीय अखिलेश बाजपेई घायल।

हत्या के विरोध में मृतक की बॉडी लेकर सड़क पर लगाया जाम।

विसर्जन के लिए जा रही सभी प्रतिमाएं रोकी गई।


हरदी थाना अंतर्गत गण्डारा के पास यह हुए इस हादसे के बाद जनपद भर में जो प्रतिमा जहाँ थी उसे वहीं रोक दिया है। गोली से मरे रामगोपाल पुत्र पुतई के शव को मेडिकल कालेज के सामने रख काफी देर तक प्रदर्शन होता रहा। जब क्षेत्रिय विधायक सुरेश्वर सिंह आए तो उनके काफी देर बाद शव मर्चरी में ले जाया गया। उग्र भीड़ प्रदर्शन के दौरान पुलिस के खिलाफ नारे लगाती रही तब पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।

पूरे जिले में मूर्ति विसर्जन रोका गया

रामलीला समिति के अध्यक्ष श्यामकरण टेकरीवाल ने बताया कि विशेष समुदाय के लोगों ने पहले मूर्ति पर पथराव कर खंडित किया और जब हिंदुओ ने उसका विरोध किया तो भरी भीड़ में गोली चला दी जिसकी वजह से रेहुआ मंसूर निवासी रामगोपाल मिश्रा की मौत हो गई है आक्रोशित रामलीला कमेटी के लोगों ने पूरे जनपद में मूर्तियों का विसर्जन रोक दिया है। लोंगों की मांग की आरोपियों को फौरन कार्यवाही हो।

समय पर प्रतिमा विसर्जन कराया जाए- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आदेश दिया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि प्रतिमा विसर्जन का कार्य बिना किसी रुकावट के जारी रहना चाहिए और धार्मिक संगठनों से संवाद कर समय पर प्रतिमा विसर्जन कराया जाए। उन्होंने जनता को सुरक्षा की गारंटी देते हुए प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को घटनास्थल पर मौजदूगी सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं।

क्यों बढ़ गया विवाद?

बताया जा रहा है कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान डीजे बजाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था और देखते-देखते पत्‍थरबाजी शुरू हो गई। इसके बाद दूसरे पक्ष ने फायरिंग की जिसकी गोली से राम गोपाल मिश्रा बुरी तरह घायल हो गए और उन्‍हें तुरंत इलाज के लिए अस्‍पताल ले जाया गया। यहां उनकी मौत हो गई। इसके बाद लोग सड़कों पर उतर आए

बहराइच के हिंसा प्रभावित महसी व महराजगंज क्षेत्र में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। इंटरनेट सेवा अगले आदेश तक बंद रहेगी। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद डीजीपी मुख्यालय, लखनऊ से कई वरिष्ठ अधिकारी बहराइच भेजे जा रहे हैं।