-->
 24 PPS अफसर प्रमोट हो बने IPS अफसरों को योगी सरकार का तोहफा

24 PPS अफसर प्रमोट हो बने IPS अफसरों को योगी सरकार का तोहफा


1995 व 1996 बैच के अफसरों की हुई DPC,एक पीपीएस अफसर का लिफाफा रहा बंद

यूपी पुलिस के 24 पीपीएस अफसरों को आईपीएस संवर्ग में प्रोन्नति देने के लिए सोमवार को लोकभवन में विभागीय प्रोन्नति कमेटी की बैठक (डीपीसी) हुई।

इन सभी पीपीएस अफसरों को आईपीएस पद पर प्रोन्नत करने को सहमति बन गई है। 

एक पीपीएस अधिकारी संजय कुमार यादव की जांच लम्बित होने की वजह से उनके प्रमोशन के बाबत लिफाफा बंद रखा गया है।

पुलिस मुख्यालय के मुताबिक वर्ष 1995 व 1996 बैच के पीपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति के लिए लोकसेवा आयोग के सदस्य, प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, डीजीपी प्रशांत कुमार, अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार की मौजूदगी में लोकभवन में बैठक हुई। 


आईपीएस संवर्ग में जाने वाले इन अफसरों में- 

बजरंग बली, डॉ. दिनेश यादव, समीर सौरभ, मो. इरफान अंसारी, अजय प्रताप, नेपाल सिंह, अनिल कुमार, कमलेश बहादुर, राकेश कुमार सिंह, लाल भरत कुमार पाल, रश्मी रानी, अनिल कुमार यादव, संजय कुमार, शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, लक्ष्मी निवास मिश्र, राजेश कुमार श्रीवास्तव, चिरंजीव नाथ सिन्हा, विश्वजीत श्रीवास्तव, मनोज कुमार अवस्थी, अमृता मिश्रा, रोहित मिश्रा, शिवराम यादव, अशोक कुमार और दीपेंद्र नाथ चौधरी शामिल हैं। 

वर्ष  1993 बैच के पीपीएस अधिकारी संजय कुमार यादव की जांच लंबित है। इस वजह से उनके प्रमोशन पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है।