-->
राजधानी में मंगलवार को डेंगू के 56 और मरीज मिले,  इस साल अब तक डेंगू के 1562 मरीज मिल चुके

राजधानी में मंगलवार को डेंगू के 56 और मरीज मिले, इस साल अब तक डेंगू के 1562 मरीज मिल चुके

 


लखनऊ - राजधानी में मंगलवार को डेंगू के 56 और मरीज मिले।


सबसे ज्यादा 9 मामले चंदरनगर में सामने आए।


अलीगंज में 8 और इंदिरानगर व सिल्वर जुबली इलाके के 7-7 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई।


एनके रोड इलाके में 5, ऐशबाग व सरोजनीनगर में 4-4, बीकेटी व चिनहट में 3-3 मिले।


मोहनलालगंज, गोसाईंगंज और टूड़ियागंज में 2-2 मरीज पाए गए।


इस साल अब तक डेंगू के 1562 मरीज मिल चुके हैं।


मलेरिया के मरीजों के मिलने का सिलसिला फिलहाल थम गया है।


मंगलवार को मलेरिया का कोई नया मरीज नहीं मिला।