भूमाफिया सुधीर, राखी गोयल की 9 करोड़ 27 लाख की संपत्ति जब्त
बुधवार, 23 अक्टूबर 2024
बुलन्दशहर। भूमाफिया सुधीर गोयल और राखी गोयल की संपत्ति जब्त। सुधीर, राखी गोयल की 9 करोड़ 27 लाख की संपत्ति जब्त। सुधीर गोयल की 5 करोड़ 13 लाख की संपत्ति कुर्क की गई। राखी गोयल की 4 करोड़ 14 लाख की संपत्ति कुर्क की गई।
प्रॉपर्टी फ्रॉड कर गोयल दंपति ने अवैध रूप से बनाई सम्पत्ति। सुधीर और राखी गोयल ने 1-1 प्लाट को कई कई बार बेचा। बैनामा, एग्रीमेंट के बाद किसानों की जमीन का नहीं किया भुगतान। पुलिस भूमाफिया राखी गोयल। सुधीर गोयल को भेज चुकी है जेल, एसएसपी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत डीएम कोर्ट में भेजी थी रिपोर्ट। बुलंदशहर सिटी कोतवाली क्षेत्र की राधिका एनक्लेव में प्रॉपर्टी जब्त।